स्कूल फंड घोटाला: भिवानी में सीबीआई की दस्तक, रिकार्ड खंगाला, पुराने छात्रों व अभिभावकों से पूछताछ

सरकारी स्कूलों में फंड में हेराफेरी व मिड-डे-मील मामले की जांच के लिए शुक्रवार को सीबीआई की टीम भिवानी पहुंची। सीबीआई के पहुंचने से इस मामले से जुड़े स्कूलों में हड़कंप मचा है।

Updated On 2025-11-21 23:36:00 IST

स्कूल पहुंचने पर पौधे देकर सीबीआई टीम का स्वागत करती प्राचार्या। 

हरियाणा में भिवानी के बवानीखेड़ा के राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में शुक्रवार को सीबीआई की टीम पहुंची। सीबीआई सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से 8वीं तक दाखिला, संख्या, वर्दी स्टेशनरी, बैग व स्कॉलरशिप में गड़बड़ी की जांच कर रही है। सीबीआई अधिकारी सुखविंद्र की अगुवाई में टीम ने स्कूल पहुंचने के बाद 2014 से 16 तक का सरकारी सहायता से संबंधित रिकार्ड खंगाला।

पुराने छात्रों को भी बुलाया

टीम ने स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के साथ पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों व पुराने छात्रों को स्कूल बुलाकर उनके बयान दर्ज किए। सीबीआई इस मामले में प्रदेशभर में स्कूलों की जांच कर रही है। भिवानी में बवानीखेड़ा खंड के दो स्कूल भी इस जांच के दायरे में हैं। स्कूल में सीबीआई की दस्तक से इस मामले से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों की बेचैनी बढ़ने लगी है।

बवानीखेड़ा के वरिष्ठ माध्यमिक में गड़बड़ी का मामला

बवानीखेड़ा वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में दो साल के दौरान करीब 67 व लोहारी जाटू प्राथमिक स्कूल में 64 में से 39 नाम काटने व सरकारी योजनाओं के खर्च में गड़बड़ी का मामला सामने आया था। प्राचार्या संतोष भाकर ने विभागीय आदेशानुसार उस समय के विद्यार्थियों की पहचान के लिए टीम गठित की थी। शुक्रवार को सीबीआई ने पूरे स्कूल स्टाफ के साथ 38 विद्यार्थियों व अभिभावकों को स्कूल बुलाकर पूछताछ की। तत्कालीन प्राचार्य सिलकराम ने गड़बड़ी से से इंकार किया है।

रिकार्ड व जांच रिपोर्ट सौंपी

प्राचार्या ने स्कूल पहुंची सीबीआई टीम के सामने पूरा रिकार्ड व जांच रिपोर्ट पेश करने की बात कही है। शिक्षा विभाग ने जून माह में पत्र भेजकर सभी सरकारी स्कूलों से कक्षा 6 से 8वीं तक वर्ष 2014 व 15 की छात्र संख्या का रिकार्ड मांगा था। पत्र में एससी व अन्य श्रेणियों के छात्रों की अलग-अलग डिटेल के साथ छात्रवृत्ति पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या का भी रिकार्ड मांगा था। बताया जाता है कि स्कूलों में इस अवधि के दौरान की वास्तविक छात्र संख्या व मिड डे मील के रिकार्ड में दर्ज छात्र संख्या आपस में मेल नहीं खा रही थी। उसी रिकार्ड के आधार पर अब सीबीआई की टीम प्रदेश भर में खंड अनुसार स्कूलों को चिह्नित कर उनकी जांच कर रही है। ताकि ग्राउंड पर छात्रों व अभिभावकों से बातचीत कर वास्तविकता का पता लगाया जा सके।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूले और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [Haribhoomi.com] के साथ। 

Tags:    

Similar News