Water Supply: न्यू गुरुग्राम के 16 सेक्टरों में नहीं होगी पानी की किल्लत, GMDA ने शुरू किया ये काम

Gurugram Water Supply: गुरुग्राम मे पानी की समस्या को खत्म करने के लिए GMDA ने पाइप लाइन क्षमता को बढ़ाने का फैसला लिया है।

Updated On 2025-12-04 18:51:00 IST

गुरुग्राम के सेक्टरों में होगी पानी की स्पलाई। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Gurugram Water Supply: नए गुरुग्राम के 16 सेक्टरों में पानी की समस्या को दूर करने के लिए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) द्वारा पाइप लाइन की क्षमता को बढ़ाने का काम बीते दिन यानी बुधवार से शुरू कर दिया है। ऐसा कहा जा रहा है कि आज देर रात इस काम को पूरा कर लिया जाएगा। काम पूरा हो जाने के बाद 16 सेक्टरों के लोगों को पानी की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा। पाइप लाइन की क्षमता बढ़ जाने बिना रुकावट पानी की सप्लाई हो सकेगी।

GMDA का कहना है कि चंदू बुढेड़ा के जल शोधन संयंत्र से बसई जल शोधन संयंत्र के पास 1000 MM क्षमता की पाइप लाइन सेक्टर-51 के बूस्टिंग स्टेशन की तरफ जा रही है। इस पाइप लाइन से 200 MLD पानी निकलना चाहिए, लेकिन सेक्टर-51 के बूस्टिंग स्टेशन तक यह केवल 100 MLD रह जाता है।

जिसके चलते बूस्टिंग स्टेशन के अंडर आने वाले सेक्टर-42 से लेकर 57 तक विकसित गांव, कॉलोनी, सोसाइटी और सेक्टर में पानी की बेहतर सप्लाई नहीं हो पा रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि गर्मी के दिनों इस इलाके के लोगों की परेशानी ज्यादा बढ़ जाती है। हालात इतने बिगड़ जाते हैं कि कई बार लोगों को पानी के टैंकर मंगवाने पड़ते हैं।

लोगों की समस्याओं को देखते हुए GMDA ने पाइप लाइन की क्षमता को 1000 से 1600 एमएम करने की योजना बनाई है, जिस पर काम शुरू कर दिया गया गया है। दावा किया जा रहा है कि पाइप लाइन की क्षमता बढ़ जाने के बाद सेक्टर-51 बूस्टिंग स्टेशन के एरिया में करीब 40 MLD एक्स्ट्रा सप्लाई हो सकेगी।

GMDA ने NHAI से मांगी मंजूरी

GMDA द्वारा सेक्टर-72 में भी बूस्टिंग स्टेशन बनाया गया है। इसके अलावा द्वारका एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-36ए के पास पानी की पाइप लाइन डालने का काम भी पेंडिंग पड़ा है। NHAI ने द्वारका एक्सप्रेसवे को नुकसान होने के डर से इस काम को रोक रखा है। वहीं GMDA ने भी इस काम के लिए NHAI से मंजूरी मांगी है। मंजूरी मिल जाने के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा.

GMDA के अभियंता अभिनव वर्मा ने कहा कि,' सेक्टर-51 के बूस्टिंग स्टेशन में अतिरिक्त पानी की सप्लाई को लेकर बसई जल शोधन संयंत्र के समीप पाइप लाइन की क्षमता को बढ़ाया जा रहा है, काम पूरा होने के बाद शुक्रवार तक निवासियों को पानी मिलने लग जाएगा।'

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News