साइबर अलर्ट: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बुकिंग के नाम पर हिसार में बड़ा फ्रॉड, फर्जी वेबसाइटों से लाखों की ठगी

कई लोगों ने 999 से 1100 रुपये गंवा दिए क्योंकि भुगतान के बावजूद उन्हें कोई रसीद या नंबर प्लेट नहीं मिली। अनिवार्य HSRP न होने पर 500 रुपये के चालान से बचने की हड़बड़ी में लोग इन जालसाजों का शिकार बन रहे हैं।

Updated On 2025-12-04 13:51:00 IST

नंबर प्लेट ऑनलाइन फ्रॉड। 

हिसार सहित पूरे हरियाणा में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) की बुकिंग को लेकर एक व्यापक साइबर धोखाधड़ी सामने आई है। शातिर जालसाजों ने आधिकारिक 'बुक माय एचएसआरपी' (Book My HSRP) पोर्टल की हूबहू नकल करके कई फर्जी वेबसाइट्स तैयार कर ली हैं। ये नकली लिंक अक्सर Google के सर्च नतीजों में सबसे ऊपर दिखाई देते हैं, जिससे बड़ी संख्या में लोग इनके शिकार बन रहे हैं और क्यूआर कोड के माध्यम से भुगतान करके लाखों रुपये गंवा रहे हैं।

भुगतान प्राप्त करने को क्यूआर कोड का इस्तेमाल करते हैं ठग

इन अपराधियों का तरीका बेहद चालाकी भरा है। फर्जी पोर्टलों पर ये ठग भुगतान प्राप्त करने के लिए क्यूआर कोड का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अपनी UPI आईडी को रोजाना बदलते रहते हैं। इस कारण पुलिस या साइबर सेल के लिए इन जालसाजों को ट्रैक करना और उनके बैंक खातों को फ्रीज करना मुश्किल हो जाता है। रावतवास कलां के निवासी सोनू ने अपनी कार की नंबर प्लेट के लिए 999 रुपये का ऑनलाइन भुगतान किया था, लेकिन उन्हें न तो कोई रसीद मिली और न ही कोई सेवा प्राप्त हुई। इसी तरह, सीसवाला के नवीन ने भी एक नकली वेबसाइट पर 1100 रुपये का भुगतान कर दिया। इन दोनों पीड़ितों को बाद में अपने वाहनों के लिए दोबारा शुल्क भरकर असली नंबर प्लेट लगवानी पड़ी, जिससे उन्हें दोहरा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।

शिकायत दर्ज करने में मुश्किल

धोखाधड़ी के इस बड़े पैमाने के बावजूद प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस और त्वरित कार्रवाई दिखाई नहीं दे रही है। पुलिस और परिवहन विभाग के बीच शिकायत को लेकर असमंजस है। एक पीड़ित सोनू ने बताया कि जब वे हिसार के एसपी कार्यालय की शिकायत शाखा में गए तो उन्हें शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया गया और कहा गया कि वे पहले आरटीओ (RTO) में शिकायत करें। प्रशासन की यह उदासीनता ठगों को अपना गोरखधंधा जारी रखने का मौका दे रही है। हिसार के आरटीए सतीश ने स्वीकार किया है कि Google सर्च में नकली वेबसाइटें सामने आ रही हैं और उन्होंने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है।

अप्रैल 2019 से पहले पंजीकृत वाहनों के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

सरकार ने स्पष्ट किया है कि अप्रैल 2019 से पहले पंजीकृत सभी वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट अनिवार्य है। यह नंबर प्लेट सुरक्षा सुविधाओं से लैस होती है, जो वाहन की चोरी और धोखाधड़ी को रोकने में मदद करती है। इस नियम का उल्लंघन करने वालों पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। हिसार ट्रैफिक पुलिस के एसएचओ इंस्पेक्टर नीरज के अनुसार HSRP न होने पर बाइक, कार या कमर्शियल वाहन पर 500 रुपये का चालान किया जाता है। जुर्माने से बचने की हड़बड़ी में ही लोग फर्जी वेबसाइटों के शिकार हो रहे हैं।

असली पोर्टल की पहचान कर ठगी से बचें

धोखाधड़ी से बचने के लिए, भुगतान करने से पहले वेबसाइट की प्रमाणिकता की जांच करना अनिवार्य है। फर्जी वेबसाइटें अक्सर पूरी प्रक्रिया को केवल तीन चरणों में ही समाप्त कर देती हैं और भुगतान के लिए केवल एक क्यूआर कोड या UPI आईडी का विकल्प देती हैं। जबकि, असली 'Book My HSRP' वेबसाइट एक विस्तृत और लंबी छह चरणों की प्रक्रिया का पालन करती है। इसके अलावा, असली पोर्टल पर नेट बैंकिंग, कार्ड सहित कई सुरक्षित भुगतान विकल्प दिए जाते हैं, न कि सिर्फ क्यूआर कोड।

फर्जी साइटें वाहन विवरण के तुरंत बाद ही भुगतान मांग लेती हैं, जबकि असली साइट में डीलर चयन और बुकिंग स्लॉट की विस्तृत जानकारी पहले भरी जाती है। हम आपसे आग्रह करते हैं कि किसी भी ऑनलाइन लेनदेन से पहले, वेबसाइट के URL को ध्यान से सत्यापित करें और केवल आधिकारिक पोर्टल पर ही भुगतान करें।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ। 

Tags:    

Similar News