दिल्ली में 21 अप्रैल को रहेगी पानी की किल्लत: कई इलाकों में नहीं होगी सप्लाई, देखें लिस्ट में आपका एरिया तो नहीं

Delhi Water Supply: दिल्ली जल बोर्ड ने बताया कि 21 अप्रैल को दिल्ली के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी। जल बोर्ड के मुताबिक, पानी के पाइपलाइन के इंटरकनेक्शन के चलते लोगों को करीब 12 घंटे से ज्यादा पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा।

Updated On 2025-04-17 20:28:00 IST
दिल्ली के कई इलाकों में पानी की किल्लत।

Delhi Water Supply: दिल्लीवासियों के लिए बेहद जरूरी खबर सामने आई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में 21 अप्रैल को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा। दिल्ली जल बोर्ड ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। जल बोर्ड के मुताबिक, सोमवार यानी 21 अप्रैल को दोपहर करीब 3 बजे से लेकर रात 8 बजे तक पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। इसके अलावा द्वारका में भी करीब 12 घंटे तक पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी। 

दिल्ली जल बोर्ड ने बताई ये वजह?
दिल्ली जल बोर्ड ने बताया कि पश्चिमी दिल्‍ली स्थित रणहोला मोड़ पर 1200 मिमी व्यास की मेन पाइपलाइन को जोड़ने का काम किया जाएगा, जिसके चलते करीब 5 घंटों तक आसपास के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति नहीं हो पाएगी। ऐसे में जल बोर्ड ने लोगों को सलाह दी है कि पानी का कम इस्तेमाल करें और स्टोर करके रखें। 

सोमवार को इन इलाकों में नहीं आएगा पानी
दिल्ली जल बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 21 अप्रैल को दोपहर 3 बजे से लेकर रात 8 बजे तक पानी की आपूर्ति नहीं होगी। इन इलाकों में उद्योग नगर डीएसआईडीसी, ज्वाला पूरी आर-ब्लॉक, जीएच-12 पश्चिम विहार, रिशाल गार्डन, चंदर विहार, रणहोला बापरोला, जय विहार जीओसी, चंचल पार्क, ई-11 फ्लैट्स हस्तसाल, विकास नगर जीओसी, उत्तम नगर जीओसी, ओम विहार 1-5, महारानी एन्क्लेव, राम चंदर एन्क्लेव, प्रेस एन्क्लेव, प्रताप एन्क्लेव, महेता एन्क्लेव, दीप एन्क्लेव, गुप्ता एन्क्लेव, शिव विहार, जय विहार, राजन विहार, हस्तसाल विहार, आनंद विहार, रूप विहार, डाल मिल रोड, यादव एन्क्लेव, गुरप्रीत नगर, डिफेंस एन्क्लेव पार्ट -1, शिव विहार जेजे कॉलोनी, शक्ति विहार, डीके रोड ई-1 से 3 ब्लॉक, शिशरम पार्क, ई-ब्लॉक ईस्ट उत्तम नगर, इंद्र पार्क, इंद्र पार्क एक्सटेंशन, रामदत्त एन्क्लेव, जैन पार्क, मटियाला एक्सटेंशन, सुखी राम पार्क, नन्हे पार्क और आसापास के क्षेत्र शामिल हैं। 

द्वारका के इन इलाकों में रहेगी पानी की समस्या
वहीं, दूसरी ओर दिल्ली के द्वारका के कई इलाकों में भी पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, द्वारका वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से आने वाली 1000 मिमी व्यास की फीडर लाइन को सीटी-4 और सीटी-6 द्वारका पर इंटरकनेक्शन का काम किया जाना है। इसके चलते 21 अप्रैल की सुबह 10 बजे से लेकर रात के 10 बजे तक पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। जल बोर्ड के मुताबिक, इस इंटरकनेक्शन काम की वजह से यशोभूमि द्वारका, धूलसिरस, भरथल विलेज, बामनौली और आसपास के इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी।

ये भी पढ़ें: Delhi Water Crisis: दिल्ली में पानी की समस्या से जूझ रहे इस इलाके के लोग, बोले- टैंकर के भरोसे गुजारा

Similar News