Delhi Famous Leather Markets: दिल्ली की किन बाजारों में मिल रहा लेदर का सस्ता सामान, जानिये यहां
आप अगर राजधानी दिल्ली में रहते हैं और आपको लेदर का सामान खरीदना है, लेकिन वजट कम है, तो आइए दिल्ली की इन प्रसिद्ध बाजारों में जहां आप सस्ते दाम पर लेदर से बनी जैकेट, पर्स और बेल्ट इत्यादि खरीद सकते हैं।
दिल्ली की इन बाजारों में मिलता है लेदर का सस्ता सामान
Delhi Famous Markets: फैशन की दुनिया में चमड़े (लेदर) से बने सामान हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। बैग, जैकेट, जूते और बेल्ट जैसे प्रोडक्ट्स लोगों को बहुत पसंद आते हैं। लेकिन ब्रांडेड लेदर आइटम्स की कीमतें काफी ऊंची होती हैं, जो स्टूडेंट्स या नई नौकरी करने वालों के लिए महंगी पड़ सकती हैं। अगर आप भी लेदर के सामान को अपनी अलमारी में जोड़ना चाहते हैं, लेकिन बजट कम है, तो दिल्ली में कई ऐसी मार्केट्स हैं, जहां आपको कम दामों में मनचाहा लेदर सामान मिल जाएगा। इन जगहों पर वैरायटी भी जबरदस्त होती है, और अच्छी मोलभाव करने पर कीमतें और कम हो जाती हैं। आइए जानते हैं दिल्ली की उन चुनिंदा मार्केट्स के बारे में जहां सस्ता और क्वालिटी वाला लेदर सामान आसानी से मिलता है।
1. पहाड़गंज मार्केट
पहाड़गंज दिल्ली की सबसे पॉपुलर मार्केट्स में से एक है, खासकर लेदर के जूतों, सैंडल और बैग्स के लिए। यहां की गलियां लेदर के सामान से भरी रहती हैं। अगर आप अच्छे से मोलभाव करते हैं, तो बहुत सस्ते में अच्छा सामान मिल जाता है। यहां दुकानों पर लेदर के जूते, सैंडल और बैग्स की अच्छी रेंज मिलती है। कीमतें यहां करीब 350 रुपये से शुरू हो जाती हैं। यह जगह बैकपैकर्स और बजट शॉपर्स के लिए परफेक्ट है।
2. सरोजिनी नगर मार्केट
सरोजिनी नगर (एसएन) तो कपड़ों के लिए दुनिया भर में मशहूर है, लेकिन यहां लेदर सामान भी कमाल का मिलता है। मार्केट की एक्सपोर्ट लेन में तीन खास दुकानें हैं जो बेहतरीन लेदर जूते और बैग बेचती हैं। यहां आपको बैले फ्लैट्स, लोफर्स, एंकल बूट्स, घुटने तक ऊंचे बूट्स, फोल्डेबल क्लच और टोट बैग्स जैसे कई ऑप्शन्स मिलेंगे। लेदर प्रोडक्ट्स की कीमतें लगभग 250 रुपये से शुरू होती हैं।
3. करोल बाग मार्केट
करोल बाग मुख्य रूप से कच्चे चमड़े के लिए जानी जाती है। यहां एक के बाद एक लेदर की दुकानें लगी रहती हैं, और इतनी वैरायटी होती है कि चुनने में कन्फ्यूजन हो जाता है। यहां लेदर बैग्स और जूतों के अलावा आप अपनी पसंद से जूते कस्टमाइज भी करवा सकते हैं। कीमतें करीब 350 रुपये से शुरू होती हैं। नजदीकी मेट्रो स्टेशन करोल बाग ही है, जो पहुंचना आसान बनाता है।
चोर बाजार
अगर आप लेदर के सामान के शौकीन हैं और थोड़ा एडवेंचर पसंद करते हैं, तो चोर बाजार आपके लिए परफेक्ट है। यह बाजार लाल किले के सामने हर रविवार सुबह 6 बजे से लगता है और दोपहर 9-10 बजे तक चलता है। लेकिन ध्यान रखें, यहां का सामान सेकंड हैंड या थोड़ी कमी वाला हो सकता है, इसलिए खरीदने से पहले एक बार चेक जरूर कर लें।
5. यशवंत प्लेस मार्केट
यशवंत प्लेस में खाने-पीने से लेकर कपड़ों और लेदर के सामान की ढेर सारी दुकानें हैं। यहां अच्छी क्वालिटी के लेदर जैकेट्स और जूते आसानी से मिल जाते हैं। स्पोर्ट्स बाइक राइडर्स के लिए खास जैकेट्स भी उपलब्ध हैं। लेदर जैकेट्स की कीमत करीब 1000 रुपये से शुरू होती है।