Influencer Hansi Khan: कौन है सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हंसी खान? नूंह पुलिस ने किया अरेस्ट, जानिये वजह
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हंसीरा उर्फ हंसी खान को हरियाणा के नूंह जिले से गिरफ्तार किया गया। उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हंसी खान गिरफ्तार।
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हंसीरा उर्फ हंसी खान को हरियाणा के नूंह जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है। उन पर दलित समाज के खिलाफ आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप है। पुलिस ने बताया कि आरोपी हंसी खान को आज कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
दलित समाज के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
यूट्यूबर हंसी खान पुन्हाना की रहने वाली हैं। कुछ दिन पहले वे अपनी कार में सीएनजी भरवाने के लिए गई थी। सीएनजी पंप पर लंबी कतार देखकर अपना आपा खो बैठी थीं। उन्होंने एक वीडियो बनाकर दलित समुदाय की तुलना करने के लिए अश्लील और विवादित शब्दों का इस्तेमाल किया था। उन्होंने यह वीडियो यूट्यूब के साथ ही फेसबुक पर भी अपलोड किया था। उनके वीडियो के अपलोड होते ही दलित समाज के लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया था।
हंसीरा उर्फ हंसी खान के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में केस दर्ज
पुलिस ने बताया कि पुन्हाना के वार्ड 8 निवासी रोहित ने यूट्यूबर हंसी खान के खिलाफ शिकायत दी थी। उन्होंने कहा था कि हंसीरा उर्फ हंसी खान ने दलित समुदाय को बदनाम करने और नीचा दिखाने की कोशिश की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर हंसी खान के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। जांच के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। कोर्ट ने आरोपी को हंसी खान को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
हंसी खान ने वीडियो पोस्ट कर मांगी थी माफी
बता दें कि विवाद बढ़ने पर हंसी खान ने सोशल मीडिया पर आकर माफी अपने वीडियो के लिए माफी मांगी थी। उन्होंने कहा था कि उनका उद्देश्य अनुसूचित जाति समुदाय का अपमान करना नहीं था। जो भी शब्द निकले, अनजाने में निकले और उसके लिए दिल से माफी मांगती हूं। हालांकि उनकी इस माफी का असर नहीं दिखा। चलते चलते बता दें कि हंसी खान के यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।