Delhi Weather: दिल्ली में कड़ाके की ठंड-घने कोहरे के बीच दमघोंटू हवा का कहर...AQI 400 पार पहुंचा
Delhi Weather: दिल्ली में ठंड बढ़ने के साथ-साथ प्रदूषण ने भी लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। यहां पढ़ें मौसम विभाग का ताजा अपडेट...
दिल्ली में सर्दी के साथ प्रदूषण का कहर।
Delhi Weather: दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की वजह से लोग काफी परेशान हो गए हैं। वहीं राजधानी में बढ़ रहे प्रदूषण के कारण लोग दमघोंटू हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। ऐसे में एक बार फिर से राजधानी के कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच चुका है, जिसकी वजह से लोगों की समस्या और भी बढ़ गई है।
इस बीच मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि आज 10 जनवरी शनिवार को भी मौसम में कोई राहत देखने को नहीं मिली। आज सुबह के वक्त कई इलाकों में मध्यम से घना कोहरा देखने को मिला है, जिसकी वजह से विजिबिलिटी बेहद कम आंकी गई है। वहीं धुंध के कारण आईजीआई एयरपोर्ट पर कुछ उड़ानें देर से रवाना हुई हैं।
बीते 24 घंटों में कैसा रहा मौसम ?
मौसम विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान राजधानी में मौसम ठंडा बना रहा है। सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जिसे सामान्य से करीब 2.3 डिग्री कम आंका गया है। वहीं अधिकतम तापमान 19.7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया गया है।
वहीं कुछ इलाकों में हल्की बारिश और दाबांदी भी दर्ज की गई है। सुबह के वक्त कोहरा रहा, लेकिन बारिश हो जाने के कारण कोहरा कम हो गया, जिससे कई इलाकों में विजिबिलिटी भी बढ़ गई। लेकिन इस दौरान तेज हवाएं चलने के कारण तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला है।
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड का कहना है कि अक्षरधाम इलाके का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 425 दर्ज किया गया है। AIIMS और आसपास के इलाकों मे भी कोहरे के कारण विजिबिलिटी पर प्रतिकूल प्रभाव देखा गया है। यहां पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 390 दर्ज किया गया है. जिसे ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रखा गया है।
आज कैसा रहेगा तापमान ?
IMD का कहना है कि आज 10 जनवरी शनिवार को राजधानी में भले ही कई इलाकों में मध्यम से घना कोहरा देखने को मिला,लेकिन मौसम मुख्य रूप से साफ रहेगा। वहीं आज दिन के समय अधिकतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।
इसके अलावा उत्तर-पश्चिमी हवाएं 10–15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना जताई गई हैं। मौसम विभाग ने आज उत्तर, उत्तर-पश्चिम, पश्चिम, मध्य, पूर्व, शाहदरा, दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली समेत गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम रहने की चेतावनी दी है।
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम ?
IMD का कहना है कि आने वाले 4 दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। 4 दिन के बाद तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है। वहीं कल यानी 11 और अगले दिन 12 जनवरी को अधिकतम तापमान सामान्य से काफी नीचे रहने की संभावना है। आन वाले कई दिनों तक सुबह के समय घना से मध्यम कोहरा की स्थिति बने रहने की संभावना है, वहीं आसमान में बादल भी छाएं रह सकते हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।