Toxic Water: 'इंदौर जैसा हाल न हो...,' दूषित पानी को लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने बनाई स्पेशल कमेटी
Greater Noida Toxic Water: इंदौर में दूषित पानी के कारण हो रही मौत के बाद ग्रेटर नोएडा और नोएडा अथॉरिटी ने एक्शन लिया है।
ग्रेटर नोएडा और नोएडा अथॉरिटी ने दूषित पानी को लेकर बनाई कमेटी।
Greater Noida Toxic Water: इंदौर में दूषित पानी की वजह से हुई मौतों के बाद नोएडा अथॉरिटी ने बड़ा फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि नोएडा अथॉरिटी ने पीने के पानी से जुड़े मामलों की निगरानी और समाधान के लिए एक 'स्पेशल कमेटी' को बनाया है। अधिकारी का कहना है कि कमेटी जल्द इस मामले में रिपोर्ट पेश करेगी और शहर में पीने के पानी से जुड़े मामलों के समाधान के लिए उपाय भी बताएगी।
नोएडा अथॉरिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लोकेश एम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। लोकेश एम ने अधिकारियों को जन कल्याण और बुनियादी ढांचे से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि अगर जनता से जुड़े किसी मुद्दे के साथ लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
लोकेश एम ने आगे कहा कि ‘इंदौर में जल प्रदूषण के मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए, हमने जल विभाग की एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है जो लीकेज की पहचान करेगी और जल की गुणवत्ता की जांच के लिए नमूने भी लेगी। शहर में इंदौर जैसी घटना को रोका जा सके इसके लिए समिति जल्द से जल्द रिपोर्ट पेश करेगी।’
8 टीमों के गठन का आदेश
दूसरी तरफ ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ रवि कुमार NG की ओर से पानी की पाइपलाइन में लीकेज, अवरुद्ध सीवर या ओवरफ्लो हो रहे सीवरों का निरीक्षण करने के लिए 8 टीमों के गठन का आदेश दिया गया है। बता दें कि हाल ही में ग्रेटर नोएडा में डेल्टा 1 सेक्टर के रहने वाले कई लोग दूषित पानी पीने की वजह से बीमार पड़ गए थे।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया था कि अवरुद्ध सीवर लाइन से निकलने वाला गंदा पानी टूटी हुई पाइपलाइनों के साथ घरों पहुंच रहा है। वहीं इंदौर के भागीरथपुरा में नर्मदा नदी की पाइपलाइन में ड्रेनेज लाइन का पानी मिलने के कारण सप्लाई का पानी गंदा हो गया था, जिसकी वजह से सैकड़ों लोग बीमार पड़ गए थे, जिससे डायरिया और उल्टी का प्रकोप बढ़ गया था, करीब 1400 लोगों पर इसका असर देखने को मिला था।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।