Noida Police: नोएडा पुलिस ने हासिल किया प्रदेश में पहला स्थान, सीएम ऑफिस ने जारी की रैंकिंग
उत्तर प्रदेश में नोएडा पुलिस ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। इसकी रैंकिंग सीएम ऑफिस के ओर से की गई है। जानिए जिले के किन थानों ने हासिल की टॉप रैंकिंग?
नोएडा पुलिस ने उत्तर प्रदेश में हासिल किया पहला स्थान
Noida Police: नोएडा पुलिस ने जनता की शिकायतों को बहुत जल्दी और सही तरीके से सुलझाने में पूरे उत्तर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (IGRS) पोर्टल पर दर्ज शिकायतों को निपटाने में गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट इस बार भी प्रदेश में सबसे आगे रहा। मुख्यमंत्री कार्यालय ने दिसंबर महीने की रैंकिंग रिपोर्ट शुक्रवार को जारी की। इस रिपोर्ट के अनुसार नोएडा के कुल 26 थानों ने मिलकर शानदार प्रदर्शन किया और प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया। सबसे खास बात यह रही कि जारचा थाने की रैंकिंग 1400 से ऊपर पहुंच गई, जो एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।
पुलिस कमिश्नर ने की पुरस्कार की घोषणा
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने इस बेहतरीन काम के लिए IGRS टीम के प्रभारी, सभी थानों के प्रभारी और ऑपरेटरों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। वे खुद हर महीने के हर शुक्रवार को IGRS पोर्टल पर आने वाली शिकायतों की समीक्षा करती हैं और जरूरी दिशा-निर्देश देती हैं। IGRS एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जिसे सरकार ने आम नागरिकों की शिकायतों को आसानी से दर्ज करने और उनका जल्द समाधान करने के लिए बनाया है। लोग घर बैठे अपनी समस्या ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं और शिकायत का स्टेटस भी देख सकते हैं।
हर थाने में खास जिम्मेदारी
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि हर थाने में एक पुलिसकर्मी को विशेष रूप से शिकायतों के निस्तारण की जिम्मेदारी दी गई है। शिकायत मिलते ही पीड़ित को बुलाया जाता है, उसकी पूरी बात ध्यान से सुनी जाती है और तुरंत समस्या का समाधान किया जाता है। इसी वजह से लोग पुलिस पर भरोसा कर रहे हैं।
टॉप रैंक हासिल करने वाले थाने
बीटा-2, इकोटेक थर्ड, सेक्टर-20, सेक्टर-63, जेवर, सूरजपुर, दनकौर, सेक्टर-142, सेक्टर-49, बादलपुर, दादरी, कासना, बिसरख, रबूपुरा, सेक्टर-113, नॉलेज पार्क फेज-3, सेक्टर-39, फेज-1, सेक्टर-24, सेक्टर-126, इकोटेक-1, एक्सप्रेसवे, सेक्टर-58, फेज-3 और महिला थाना।