Delhi Cylinder Blast: दिल्ली के त्रिलोकपुरी में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद मकान में लगी आग, मची अफरा-तफरी
Delhi Cylinder Blast: दिल्ली के त्रिलोकपुरी में एक मकान में सिलेंडर में धमाका होने से आग लग गई है। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
Delhi Cylinder Blast: दिल्ली के त्रिलोकपुरी में बीती देर रात शनिवार को एक मकान में अचानक से सिलेंडर में धमाका हो गया, जिसके बाद मकान में भीषण आग लग गई। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के पड़ोसी मौके पर इकट्ठा हो गए। देखते ही देखते आग लपटें तेज हो गई। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे।
इसके बाद पड़ोसियों ने दमकल विभाग को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि इस घटना में किसी हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
कैसे हुआ हादसा ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूरा मामला पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके का बताया जा रहा है। पुलिस जांच में सामने आया है कि त्रिलोकपुरी के 7 ब्लॉक में स्थित एक मकान में सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया, जिसकी वजह से आग लग गई। सामने आया है कि मकान की दूसरी मंजिल में यह हादसा हुआ है। आग की लपटें इतनी तेज थी कि तीसरी मंजिल को भी इसने अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि मकान में मौजूद सभी लोग समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियां पहुंची
स्थानीय लोगों का कहना है कि देर रात उन्हें धमाके आवाज सुनाई दी, जिसके बाद वह तुंरत मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पाया कि मकान से आग की लपटें और घना धुआं निकल रहा है। इस घटना से चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मकान में रह रहे लोगों ने किसी तरह से अपनी जान बचाई और बाहर निकलने में सफल रहे। दमकल विभाग को जब मामले के बारे में पता लगा तो मौके पर फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियां पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
पुलिस जांच कर रही
दमकल विभाग का कहना है कि इस घटना से मकान का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मकान में रखा काफी सामान भी जलकर राख हो गया। हालांकि आग लगने के सटीक कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। प्रारंभिक मामले में संभावना जताई जा रही है कि सिलेंडर में रिसाव या तकनीकी खराबी के कारण धमाका हुआ है, जिसकी वजह से आग भड़क उठी। पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मामले की जांच में जुटी हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।