दिल्ली जल बोर्ड में निकली भर्ती: बिना परीक्षा होगा चयन, जल्दी ऐसे करें आवेदन

Delhi Jal Board Recruitment
X
दिल्ली जल बोर्ड में निकली भर्ती।
Delhi Jal Board: दिल्ली जल बोर्ड में जूनियर सिविल इंजीनियर के 131 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती में चयनित होने के लिए आवेदक को किसी तरह की लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। 

Delhi Jal Board: दिल्ली जल बोर्ड में जूनियर इंजीनियर (Civil) के 131 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 15 अप्रैल 2025 शाम 5 बजे से पहले आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार दिल्ली जल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट delhijalboard.delhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास होने चाहिए ये दस्तावेज

  • जूनियर इंजीनियर (Civil) के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री होनी आवश्यक है।
  • इसके साथ ही उम्मीदवार के पास सिविल इंजीनियरिंग विषय में पिछले 3 साल के किसी भी साल का वैध GATE स्कोर कार्ड होना भी जरूरी है।
  • ये स्कोर कार्ड आवेदन की लास्ट डेट यानी 15 अप्रैल तक मान्य होगा।

ये भी पढ़ें: बिजली-पानी संकट... आप और बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी, यूजर्स भी आमने-सामने

आवेदन के साथ सब्मिट करने होंगे ये दस्तावेज

आवेदक को फॉर्म सब्मिट करने के साथ स्व-प्रमाणित प्रमाण पत्र, सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री और मार्कशीट जमा करानी होगी। साथ ही वैध GATE स्कोर कार्ड होना भी जरूरी है। आवेदन पत्र और इन दस्तावेजों को रजिस्टर्ड पोस्ट, ईमेल (djbirector@gmail.com) या व्यक्तिगत रूप से दिल्ली जल बोर्ड के कार्यालय (डायरेक्टर (A&P), दिल्ली जल बोर्ड, करोल बाग, नई दिल्ली-110005) में जमा कराना होगा। इसके लिए अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2025 शाम 5 बजे तक है।

बिना लिखित परीक्षा के होगा चयन

बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी तरह की लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। GATE स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा। अगर उम्मीदवार का प्रदर्शन अच्छा हुआ, तो उसकी नियुक्ति के समय को 1 साल की अवधि के लिए बढ़ाया जा सकता है। नियुक्ति अधिकतम 3 साल तक बढ़ाई जा सकती है। गेट स्कोर कार्ड के अनुसार चयन के बाद चयनित उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षण और पुलिस सत्यापन प्रक्रिया से गुजरना होगा। भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी सभी जानकारी के लिए आप दिल्ली जल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में जल संकट से निपटने का प्लान: प्रवेश वर्मा ने किया ऐलान, इन तकनीकों का होगा इस्तेमाल

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story