Delhi Water Crisis: दिल्ली में पानी की समस्या से जूझ रहे इस इलाके के लोग, बोले- टैंकर के भरोसे गुजारा

Delhi Water Shortage
X
दिल्ली में पानी की किल्लत।
Delhi Water Crisis: गर्मी की शुरुआत होते ही दिल्ली में पानी की समस्या लोगों को परेशान करने लगी है। त्रिलोकनगर विधानसभा के अशोक नगर इलाके में लोग पानी की किल्लत से लोग बेहद परेशान हैं। 

Delhi Water Crisis: दिल्ली में एक बार फिर पानी का संकट गहराने लगा है। गर्मी की शुरुआत होते ही त्रिलोकपुरी इलाके के अशोक नगर में पानी की किल्लत बढ़ गई है। न्यू अशोक नगर के ई-ब्लॉक में पानी की समस्या के कारण लोग परेशान हैं। पानी की किल्लत से जूझ रहे लोगों ने बताया कि इस इलाके में पानी की पाइपलाइन तो है, लेकिन उसमें पानी नहीं आता। पानी आता भी है, तो प्रेशर कम होने के कारण सिर्फ पहली मंजिल तक के लोग ही पानी ले पाते हैं क्योंकि पानी ऊपर की मंजिलों पर नहीं पहुंच पाता। ऊपर वाली मंजिलों में रहने वाले लोगों को अपनी बाल्टी और बर्तन आदि लाकर नीचे ही पानी भरना पड़ता है।

स्थानीय लोगों की समस्या

अशोक नगर की स्थानीय महिलाओं ने शिकायत की, कि पाइपलाइन में आने वाला पानी कई बार इतना गंदा होता है कि वो नहाने लायक भी नहीं होता। पानी की किल्लत से परेशान सुमित्रा देवी ने बताया कि उनके घरों तक पाइपलाइन तो है, लेकिन उसमें पानी नहीं आता। रोज पानी खरीकर पीना बेहद मुश्किल है। इसके कारण टैंकर का ही एकमात्र सहारा है। टैंकर भी कभी तीसरे दिन, तो कभी चौथे दिन आता है। कई बार नौकरी पर जाने वाले लोग बिना नहाए जाने को मजबूर होते हैं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में 55 लाख वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द: सड़कों पर दिखा तो लगेगा जुर्माना, जानें इन गाड़ियों का क्या होगा?

दिल्ली जल बोर्ड ने दी सफाई

दिल्ली जल बोर्ड के सहायक अभियंता ने इस बात को लेकर कहा कि लीकेज के कारण पाइपलाइन के पानी में गंदगी जाती है। इस लाइन में दो जगहों पर लीकेज थी, जिसमें से एक जगह की मरम्मत हो चुकी है। वहीं दूसरी जगह की मरम्मत का काम जल्द चालू होगा। दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से पानी के दबाव और सप्लाई की समस्याओं को दूर करने की कोशिश की जा रही है।

त्रिलोकपुरी इलाके के विधायक रविकांत ने बताई वजह

त्रिलोकपुरी इलाके के विधायक रविकांत ने पानी की किल्लत को लेकर कहा 'न्यू अशोक नगर इलाके में पानी की किल्लत है। पिछली सरकार ने इस इलाके का कुछ पानी पटपड़गंज में डायवर्ट करा दिया था, जिसे वापस लाने के लिए बात चल रही है।'

ये भी पढ़ें: बीजेपी पर 'आप' का प्रहार: दिल्ली 'फुलेरा की पंचायत' नहीं... AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने ऐसा क्यों कहा?

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story