दिल्ली में वोटिंग पर छूट: MCD की पहल से होटल, रेस्टोरेंट और मार्केट में खास ऑफर्स, आप भी ऐसे उठा सकते हैं फायदा 

दिल्ली नगर निगम (MCD ) ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने और लोकतंत्र के इस महापर्व को खास बनाने के लिए एक नई पहल शुरू की है। मतदान करने वालों को आकर्षित करने के लिए MCD  ने हॉस्पिटैलिटी और बिज़नेस सेक्टर के साथ साझेदारी कर कई छूट और ऑफर्स देने की घोषणा की है।

Updated On 2025-01-25 19:13:00 IST
एमसीडी का दिल्ली के वोटर्स को तोहफा

MCD Voting Discount in Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली चुनाव में मतदान को बढ़ावा देने और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से, दिल्ली नगर निगम (MCD) ने एक नई पहल शुरू की है। इसके तहत अलग-अलग जोन ने हॉस्पिटैलिटी और बिजनेस सेक्टर के साथ मिलकर मतदान करने वालों को कई छूट और ऑफर्स देने की घोषणा की है।  

शाहदरा साउथ जोन: PVR सिनेमा और रेस्तरां में छूट

शाहदरा साउथ जोन ने PVR सिनेमा, होटलों और रेस्तरां के साथ साझेदारी की है। इस जोन में मयूर विहार के होटल 'हॉलिडे इन' ने मतदान दिवस पर डाइनिंग बिल पर 30 फीसदी की छूट देने की घोषणा की है। इसके अलावा, अन्य प्रतिष्ठानों ने भी लोकतंत्र के इस महापर्व को मनाने के लिए अलग-अलग छूट और ऑफर्स तैयार किए हैं।  

सेंट्रल जोन: 'आई वोटेड' अभियान से मिलेगा 20 फीसदी तक का डिस्काउंट

सेंट्रल ज़ोन ने इन्सेंटिव-बेस्ड आई वोटेड अभियान लॉन्च किया है। इसके तहत 5 फरवरी से 9 फरवरी तक फूड और दूसरे सामानों पर 20 फीसदी तक की छूट दी जाएगी। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए लोगों को अपने मतदान का प्रमाण के लिए स्याही लगी उंगली दिखानी होगी। इस अभियान को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए होटल और बिजनेस ऑनर्स डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करेंगे। मार्केट एसोसिएशनों ने भी व्यापारियों से इसी टाइम पीरियड में खास छूट देने की अपील की है।  

केशवपुरम जोन: डेमोक्रेसी डिस्काउंट का ऐलान

केशवपुरम जोन में डेमोक्रेसी डिस्काउंट नाम के पहल की शुरुआत की गई है। इसके तहत मॉल, रेस्तरां और खाने-पीने की जगहों पर मतदान करने वालों को खास ऑफर्स दिए जाएंगे। 

ये भी पढ़ें: Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस पर परिवार और दोस्तों संग एन्जॉय करें वीकेंड, दिल्ली परेड से डिनर तक का परफेक्ट प्लान

करोल बाग और रोहिणी जोन: 50 से ज्यादा बाजारों में 5-25 फीसदी की छूट

करोल बाग और रोहिणी जोन ने पहले ही 50 से अधिक बाजारों में 5 फीसदी से 25 फीसदी तक की छूट की घोषणा कर दी थी। बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान 5 फरवरी को होगा, जबकि मतगणना 8 फरवरी को की जाएगी। एमसीडी की यह पहल मतदाताओं को प्रोत्साहित करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सराहनीय कदम है।

ये भी पढ़ें: बीजेपी का संकल्प पत्र पार्ट 3 जारी: अमित शाह ने किए ये बड़े वादे, सत्ता में आने पर दिल्ली के 50 हजार युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी

Similar News