दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान: 10 साल से बंद पड़े राजघाट पावर प्लांट को मिलेगा नया रूप, यमुना किनारे होंगे भव्य कार्यक्रम
दिल्ली सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है। सरकार 10 साल से बंद पड़े राजघाट थर्मल पावर प्लांट को मनोरंजन, सांस्कृतिक और नाइटलाइफ हब बनाने जा रही है।
दिल्ली सरकार राजघाट पावर प्लांट का बदलेगी स्वरूप
Delhi Government: दिल्ली में पिछले करीब 10 साल से बंद पड़ा राजघाट थर्मल पावर प्लांट अब राजधानी का सबसे बड़ा मनोरंजन, सांस्कृतिक और नाइटलाइफ हब बनने जा रहा है। दिल्ली सरकार ने इस पुराने प्लांट की खाली जमीन को नए सिरे से विकसित करने का बड़ा फैसला लिया है। यह प्लांट यमुना नदी के किनारे स्थित है और इसकी जमीन करीब 28 से 45 एकड़ तक फैली हुई है, जिसमें से ज्यादातर हिस्सा सरकार के पास है
प्लांट का नया रूप कैसा होगा?
सरकार की योजना है कि इस जगह को लंदन के बैटरसी पावर स्टेशन की तरह आधुनिक एंटरटेनमेंट जोन में बदला जाए। यहां फूड स्ट्रीट, नाइट मार्केट, कैफे, लाइव कॉन्सर्ट, सूफी नाइट्स, ओपन-एयर परफॉर्मेंस स्पेस और कल्चरल प्लाजा जैसे कई आकर्षण बनाए जाएंगे। प्लांट की पुरानी चिमनी का भी खूबसूरत मेकओवर किया जाएगा, ताकि यह जगह और भी आकर्षक लगे।
यमुना किनारे खास सुविधाएं
यमुना प्रोमेनेड बनाई जाएगी, जहां लोग पैदल टहल सकेंगे। एलिवेटेड पार्क (न्यूयॉर्क स्टाइल), LED लाइट्स से सजे वॉकवे, सिटिंग जोन और मॉड्यूलर ओपन स्पेस होंगे। यहां बड़े-बड़े सांस्कृतिक आयोजन, वीकेंड नाइट मार्केट और लोकल कलाकारों के लिए मंच मिलेगा। सरकार का फोकस है कि यह जगह पर्यावरण के अनुकूल रहे, कोई प्रदूषण न फैले और युवाओं के लिए मनोरंजन का नया केंद्र बने।
क्यों लिया गया यह फैसला?
राजघाट पावर प्लांट लंबे समय से बंद था और इसकी जमीन बेकार पड़ी हुई थी। अब सरकार इसे उपयोग में लाकर दिल्ली की नाइटलाइफ को नई ऊर्जा देना चाहती है। यह प्रोजेक्ट न सिर्फ मनोरंजन के लिए है, बल्कि युवा सशक्तिकरण, सांस्कृतिक पुनर्जागरण और पर्यावरण संरक्षण का भी मॉडल होगा। शुरुआती प्रस्ताव तैयार हो चुका है, जल्द ही इसे कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है। यह बड़ा ऐलान दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही राजघाट इलाका शाम और रात के समय भी गुलजार हो जाएगा, जहां लोग परिवार और दोस्तों के साथ घूमने और खाना खाने के लिए आ सकेंगे।