Noida Crime: नोएडा में छात्रा से यौन उत्पीड़न-मारपीट के आरोप में 2 टीचर पर FIR, एक पुलिस हिरासत में

Noida Sexual Assault: नोएडा में 2 टीचरों पर छात्रा से यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। पुलिस ने एक को हिरासत में लिया है।

Updated On 2026-01-13 15:53:00 IST

नोएडा में छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Noida Sexual Assault: नोएडा में कॉलेज छात्रा से यौन उत्पीड़न और मारपीट का मामला सामने आया है। छात्रा ने इसका आरोप अपने ही कॉलेज के 2 टीचरों पर लगाया है। पुलिस ने इस मामले में एक टीटर को हिरासत ले लिया है। बी.फार्मा की छात्रा का आरोप है कि प्रैक्टिकल एग्जाम के दौरान टीचर ने उसके साथ छेड़छाड़ की है।

छात्रा का आरोप है कि जब उसने इस मामले की शिकायत कॉलेज की प्रिंसिपल से की तो उन्होंने उसकी मदद करने के बजाय उसे फेल करने और करियर बर्बाद करने की धमकी तक दे डाली। इस पूरे मामला एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें छात्रा ने न्याय नहीं मिलने पर जान दे की बात कही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूरा मामला नोएडा के गौतमबुद्धनगर का बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि छात्रा की शिकायत पर कॉलेज के 2 स्टूडेंट्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता बीफार्मा चौथे ईयर की छात्रा है। छात्रा का कहना है कि विभाग के टीचर ने उसका यौन उत्पीड़न करके, उसके साथ मारपीट की है।

छात्रा ने यह भी आरोप लगाया है कि जब उसका एक दोस्त उसे बचाने के लिए आया, तो उसके साथ भी मारपीट की गई। छात्रा का कहना है कि शिकायत के बावजूद भी प्रिंसिपल ने उसकी कोई बात नहीं सुनी। इसके अलावा उसे फेल और करियर बर्बाद करने की धमकी भी दी गई।

स्टूडेंट्स ने किया प्रदर्शन

बताया जा रहा है कि इस घटना को लेकर छात्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में छात्रा टीचर और प्रिंसिपल पर भी गंभीर आरोप लगा रही है। छात्रा ने वीडियो के माध्यम से कहा है कि अगर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो वह आत्महत्या कर लेगी।

इसके साथ ही मामले के बारे में दूसरे स्टूडेंट्स को पता लगा तो आक्रोशित समाजवादी छात्र सभा ने कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया। संगठन के जिला अध्यक्ष मोहित नागर का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करके उसे न्याय दिलाया जाए। हालांकि कॉलेज प्रशासन की तरफ से अब तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News