Delhi Police: गैर-कानूनी बांग्लादेशी घुसपैठ मामला... अब दिल्ली पुलिस नहीं NIA करेगी जांच?

हाल में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक एफआईआर दर्ज की थी, जो कि गहरी साजिश की ओर इशारा करती है। अब यह मामला एनआईए को सौंप दिया गया है।

Updated On 2026-01-13 16:40:00 IST

गैर-कानूनी बांग्लादेशी घुसपैठ मामले की जांच एनआईए को सौंपी।  

गैर-कानूनी बांग्लादेशी घुसपैठ मामले को लेकर सत्ता और विपक्ष के बीच आए दिन बहस देखने को मिलती है। विपक्ष आरोप लगाता है कि केंद्र में बीजेपी की सरकार है, इसलिए इतनी ज्यादा संख्या में घुसपैठिये कहां से आ रहे हैं। विपक्ष के इस आरोप के इतर गृह मंत्रालय के निर्देश पर गैर-कानूनी बांग्लादेशी घुसपैठ मामले की जांच नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआईए को सौंप दी गई है। इससे पहले यह जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कर रही थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को पकड़ने का अभियान लगातार जारी है। अधिकारियों ने बताया कि हाल में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक एफआईआर दर्ज की थी, जो कि गहरी साजिश की ओर इशारा करती है। एनआईए ने इस मामले को लेने के बाद इससे संबंधित नई एफआईआर दर्ज की है।

अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में बांग्लादेशी नागरिकों से जुड़ी गहरी साजिश बताया गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एफआईआर से पता चला कि दिल्ली में गैर कानूनी बांग्लादेशी घुसपैठियों के आने के पीछे एक साजिश है। दिल्ली पुलिस ने इस साजिश का पर्दाफाश करने के लिए कई टीमों का गठन किया। इसके तहत भारत में गैर कानूनी एंट्री के रास्ते, नकली डॉक्यूमेंट बनाने के अड्डे, गैर कानूनी इमिग्रेंटस को नौकरी दिलाने वाले एजेंट शामिल हैं।

अधिकारियों का कहना है कि अब यह मामला नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी को सौंप दिया गया है, जिससे उम्मीद बनी है कि बांग्लादेशी अवैध रूप से किस तरह भारत में घुसते हैं और कौन उनके लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करता है। साथ ही, भारत में अवैध रूप से घुसने के बाद उन्हें कहां शरण दी जाती है और पैसों का इंतजाम कहां से होता है और किस उद्देश्य के लिए भेजा जाता है। अधिकारियों ने बताया कि एनआईए की जांच के बाद इन सभी सवालों का जवाब सामने आने की उम्मीद है।

Similar News