Ghaziabad Encounter Case: गाजियाबाद के हरमपुर जंगल में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 2 आरोपियों को लगी गोली
गाजियाबाद पुलिस और बदमाशोम के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई है। पुलिस दोनों बदमाशों को उनकी निशानदेही पर हथियार जब्त करने के लिए ले गई थी लेकिन बदमाशों ने जंगल में जाकर पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी।
गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
Ghaziabad Encounter Case: गाजियाबाद के हरमपुर जंगल में ट्रॉनिका सिटी थाना पुलिस ने सोमवार देर रात दो बदमाशों के साथ मुठभेड़ की। इस कार्रवाई में दोनों अपराधी पैर में गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस दोनों बदमाशों को हत्या के मामले में इस्तेमाल किए गए हथियारों को बरामद करने के लिए उनकी निशानदेही पर हरमपुर जंगल में ले गई थी। वहां पहुंचते ही बदमाशों ने झाड़ियों में छिपाकर रखे तमंचों से पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई। मौके से पुलिस ने दो तमंचे और दो कारतूस बरामद किए।
हथियार जब्त करने गई थी पुलिस
यह पूरा मामला 6 जनवरी को ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र की इलायचीपुर जैन कॉलोनी में एक खाली प्लॉट पर मिले शव से जुड़ा है। यह दिल्ली के 25 वर्षीय युवक सुफियान का शव था, जिसके सीने में दो गोलियां मारी गई थीं। मृतक के बड़े भाई फैजान ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने गहन जांच के बाद मंगलवार को सुफियान के दो साथियों संदीप बैसोया, निवासी जगतपुर थाना वजीराबाद और दिव्यांशु उर्फ रॉकी, निवासी चमन विहार, थाना ट्रॉनिका सिटी से दोनों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि साथी से हुए विवाद के बाद उन्होंने सुफियान की गोली मारकर हत्या की और हथियार हरमपुर जंगल में छिपा दिए थे।
एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि घायल बदमाश संदीप पर अब हत्या और हत्या के प्रयास (पुलिस पर फायरिंग) का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों आरोपियों के अन्य आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।