Guru Teg Bahadur Controversy: 'केजरीवाल के कहने पर आतिशी ...,' गुरु तेग बहादुर विवाद में कपिल मिश्रा का दावा, पंजाब CM से की ये अपील
Guru Teg Bahadur Controversy: गुरु तेग बहादुर विवाद में कपिल मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केजरीवाल पर आरोप लगाए हैं, इसके साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से उन्होंने अपील की है।
गुरु तेग बहादुर विवाद में कपिल मिश्रा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस।
Guru Teg Bahadur Controversy: आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी पर बेअदबी (अपमान) का आरोप लगने के बाद दिल्ली का राजनीतिक माहौल काफी गर्माया हुआ है। 6 जनवरी को गुरु तेग बहादुर के लिए इस्तेमाल अपमानजनक शब्दों के बाद से ही आतिशी मीडिया के सामने नहीं आई हैं।
इस मुद्दे को लेकर आज 13 जनवरी मंगलवार को मंत्री कपिल मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। इस मौके पर कपिल मिश्रा ने आतिशी के साथ-साथ पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा है, उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल के कहने पर ही आतिशी को छिपा दिया गया है, वहीं पंजाब पुलिस द्वारा हम पर झूठे मुकदमे किए जा रहे हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बात करते हुए कपिल मिश्रा ने कहा कि, '6 जनवरी को दिल्ली विधानसभा में एक पाप हुआ, जब विपक्ष के नेता ने गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान के 350 साल पूरे होने पर बहस के दौरान अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। उस दिन से आतिशी गायब हैं; उन्हें मीडिया के सामने न आने का आदेश दिया गया है। इस पाप को छिपाने के लिए, अरविंद केजरीवाल के आदेश पर, पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस के सिस्टम का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।
भगवंत मान को कपिल मिश्रा ने क्या कहा ?
मैं भगवंत मान जी से कहना चाहता हूं, इस पाप में भागीदार न बनें, जिस तरह से आतिशी इसके बाद गायब हो गई हैं, इसका मतलब है कि उन्होंने जो किया वह जानबूझकर किया था। हम इस मुद्दे पर चुप नहीं रहेंगे। अरविंद केजरीवाल को इस मामले पर आतिशी से माफी मंगवानी चाहिए थी। मैं आतिशी से कहना चाहता हूं कि वह मीडिया के सामने आएं।'
बता दें कि कपिल मिश्रा से पहले पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने सोमवार को आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया कि, 'अपनी सीनियर नेता आतिशी को बचाने के लिए पंजाब पुलिस का गलत इस्तेमाल कर रही है।' उन्होंने यह भी कहा कि 'विपक्ष की नेता आतिशी ने गुरु तेग बहादुर जी की शहादत के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, वे पिछले कई दिनों से सार्वजनिक जीवन से गायब हैं। यह अपने आप में दिखाता है कि उन्हें अपनी गलती का अहसास है और वे जनता का सामना करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही हैं।'
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।