ए दिल है मुश्किल: डीजे पर बजा ये गाना... दूल्हा आंसू लेकर शादी समारोह से निकला, करण जौहर ने बताई वजह
बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता करण जौहर ने बताया है कि दिल्ली में एक दूल्हे ने 'चन्ना मेरेया' गाना सुनने के बाद अपनी शादी तोड़ दी। सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर मीम्स बन रहे हैं। पढ़िये पूरा मामला...
Karan Johar News: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर की रोमांटिक फिल्मों का जादू दर्शकों के सिर पर चढ़कर बोलता है। उनकी फिल्मों की कहानियों को गीतों की ऐसी श्रृंखला में पिरोया जाता है, जो कि भीतर तक दिल पर असर करती है। उनकी रोमांटिक फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' भी उनकी यादगार फिल्मों में शुमार है। लेकिन इस फिल्म का गाना 'चन्ना मेरेया' के एक शादी टूटने की वजह बन गया है। करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसके पीछे की वजह भी बताई है।
चन्ना मेरेया का गाना सुनकर भावुक हुआ दूल्हा
बताया जा रहा है कि शादी में डीजे पर गाने बज रहे थे। इस दौरान डीजे ने चन्ना मेरेया गाना लगाया तो दूल्हा बेहद भावुक नजर आया। उसे अपना पुराना रिश्ता याद आने लगा। वो अपनी शादी को बीच में छोड़कर समारोह स्थल से बाहर निकल गया। खास बात है कि दूल्हे की भावनाएं देखते हुए पूरी बारात भी वहां से निकल गए।
करण जौहर ने इस शादी पर क्या लिखा
करण जौहर ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर इस समाचार पोस्ट की एक झलक दिखाई और लिखा कि हुह...?
इस घटना पर बन रहे मीम्म
खास बात है कि यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लेकिन अभी तक पता नहीं चला कि यह शादी कब हुई, फिलहाल करण जौहर ने अपनी पोस्ट में यह बताया है कि यह शादी दिल्ली में हुई थी, जहां दूल्हे ने 'ए दिल है मुश्किल' के गाने 'चन्ना मेरेया' से अभिभूत होकर उसने शादी करने से ही इनकार कर दिया।
ये भी पढ़ें: नहीं थम रहीं अनुराग कश्यप की मुश्किलें: अब सूरत कोर्ट ने भेजा समन; जातिगत टिप्पणी के चलते केस दर्ज