NaagZilla: करण जौहर की फिल्म में इच्छाधारी नाग बनेंगे कार्तिक आर्यन, नागजिला अनाउंस, जानें रिलीज डेट

NaagZilla: Karan Johar announces Dharma Production new film NaagZilla, Kartik Aaryan will be seen in
X
करण जौहर ने अपनी नई फिल्म का किया ऐलान
NaagZilla: फिल्म निर्माता करण जौहर ने धर्मा प्रोडक्शन की अपकमिंग फिल्म की घोषणा कर दी है, जिसमें अभिनेता कार्तिक आर्यन इच्छाधारी नाग की भूमिका में नजर आने वाले हैं।

NaagZilla: फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर ने धर्मा प्रोडक्शन की अपकमिंग फिल्म की घोषणा कर दी है। खास बात यह है कि यह फिल्म उनके प्रोडक्शन की अब तक की फिल्मों में से सबसे अलग है, क्योंकि यह फिल्म इच्छाधारी नाग की कहानी पर आधारित है, जिसमें अभिनेता कार्तिक आर्यन इच्छाधारी नाग की भूमिका में नजर आएंगे।

मंगलवार 22 अप्रैल को करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर फिल्म की घोषणा की। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "इंसानों वाली पिक्चरें तो बहुत देख ली, अब देखो नागों वाली पिक्चर। नागजिला- नाग लोक का पहला कांड... फ़न्न फ़ैलाने आ रहा है - प्रियंवदेश्वर प्यारे चंद... नाग पंचमी पर आपके नजदीकी सिनेमाघरों में- 14 अगस्त 2026 को।"

वीडियो पोस्टर में कार्तिक आर्यन सापों से भरे हुए एक घर में पीठ घुमाए खड़े हैं और एक शहर को देख रहे हैं। अभिनेता बिना शर्ट के नीली जींस में सापों के बीच में खड़े हैं। उनके हाथ और पैरों पर भी सांप लिपटे हुए हैं। इस वीडियो पोस्टर में कार्तिक आर्यन की आवाज सुनाई दे रही है, जिसमें वह कह रहे हैं, "इच्छाधारी नाग, रूप बदलने की शक्ति रखने वाले सांप, जैसे कि मैं प्रियमवदेश्वर प्यारे चंद, उम्र 631 साल।

इसके बाद कार्तिक आर्यन रहते हैं, इंसानों वाली पिक्चरें तो बहुत देख लीं, अब देखो नागों वाली पिक्चर।” इसके बाद पोस्टर पर कार्तिक के नाम के साथ फिल्म का नाम भी लिखा आता है, ‘नागजिला: नागलोक का पहला कांड’।

ये भी पढ़ें- Mardaani 3: निडर कॉप अवतार में लौटीं रानी मुखर्जी, 'मर्दानी 3' का फर्स्ट लुक Out; इस दिन होगी रिलीज

जानें किस दिन रिलीज होगी 'नागजिला'
करण जौहर ने फिल्म की घोषणा के साथ-साथ फिल्म की रिलीज़ डेट का भी ऐलान कर दिया है। फिल्म साल 2026 की नागपंचमी, यानी 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। बता दें कि फिल्म का निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा ने किया है।

(काजल सोम)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story