Kesari 2 Day 4 Collection: 35 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई अक्षय कुमार की 'केसरी 2', जानें अब तक का कलेक्शन

Kesari 2 Day 4 Collection: अभिनेता अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है। फिल्म शुक्रवार 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे सोशल मीडिया पर मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था। अब फिल्म के चौथे दिन का कलेक्शन की रिपोर्ट सामने आ चुकी है जिसमें फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली।
सोमवार को फिल्म की रिलीज का चौथा दिन था लेकिन फिल्म अभी तक 35 करोड़ का आकड़ा भी छू नही पाई है। सैक्निल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने चौथे दिन मजह 4.50 करोड़ का कलेक्शन किया। जिसके चलते अब फिल्म की कुल कमाई 34 करोड़ हो गई है। वहीं अगर बात करें 'केसरी' के कलेक्शन की तो 'केसरी' ने चौथे दिन 21.51 करोड़ की शानदार कमाई की थी। बता दें कि 'केसरी 2' 150 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है।
'केसरी चैप्टर 2' के चार दिनों का कलेक्शन-
- पहला दिन- 7.75 करोड़
- दूसरा दिन- 9.75 करोड़
- तीसरा दिन- 12.25 करोड़
- चौथा दिन- 4.50 करोड़
- कुल नेट कलेक्शन- 34 करोड़
Night Occupancy: Kesari Chapter 2: The Untold Story of Jallianwala Bagh Day 4: 22.06% (Hindi) (2D) #KesariChapter2TheUntoldStoryofJallianwalaBagh link:https://t.co/3EN0zh3ME5
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) April 21, 2025
Jaat Day 12: 13.60% (Hindi) (2D) #Jaat link:https://t.co/12g3onvfFU
Good Bad Ugly Day 12: 20.76%…
जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है फिल्म
यह फिल्म साल 2019 में आई 'केसरी' का सीक्वल है, जिसमें साल 1919 में हुए जलियांवाला बाग नरसंहार के बाद की घटनाओं को दिखाया गया है। फिल्म की कहानी रघु पालट और पुष्पा पालट की किताब 'द केस दैट शूक द एम्पायर' पर आधारित है, जिसमें अक्षय कुमार सी. शंकरन नायर, आर. माधवन नेविल मैककिनले और अनन्या पांडे दिलरीत गील के किरदार में नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- महाकाल की शरण में एक्टर यश: भस्म आरती में हुए शामिल, रामायण की शूटिंग से पहले बोले- 'शिव जी का आशीर्वाद चाहिए'
बता दें कि फिल्म करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी है, जिसका निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया ने किया है।
(काजल सोम)
