महाकाल की शरण में एक्टर यश: भस्म आरती में हुए शामिल, रामायण की शूटिंग से पहले बोले- 'शिव जी का आशीर्वाद चाहिए'

Yash Visits Mahakaleshwar: South Actor Yash Visits Ujjain Mahakaleshwar Temple Before Shoot of Ramay
X
महाकाल की शरण में एक्टर यश
Yash Visit Mahakaleshwar: साउथ अभिनेता यश सोमवार सुबह उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने भस्म आरती कर शिव जी का आशीर्वाद लिया।

Yash Visit Mahakaleshwar: साउथ अभिनेता यश सोमवार 21 अप्रैल की सुबह मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में भगवान शिव के दर्शन करने पहुंचे। यहां उन्होंने भस्म आरती कर भगवान शिव का आशीर्वाद भी लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें अभिनेता पूजा-अर्चना करते दिखाई दे रहे हैं।

दरअसल, अभिनेता यश नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म रामायण में रावण का किरदार निभाएंगे, जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। फिल्म की शूटिंग से पहले अभिनेता उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे। यहां उन्हें गले में रुद्राक्ष पहने, धोती और शॉल में महाकाल की भक्ति में लीन देखा गया।

बोले- 'शिव जी का आशीर्वाद चाहिए'
अभिनेता ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में बताया, "मैं बहुत खुश हूं। मुझे शिव जी का आशीर्वाद चाहिए था। मैं बचपन से ही शिव जी का बहुत बड़ा भक्त हूं। मेरे कुल देवता भी शिव हैं।" इसके बाद उन्होंने कहा, "बहुत खुशी हुई और यहां की वाइब्रेशन बहुत ही अलग है, जिस तरीके से बैठे, समय कैसे चला पता भी नहीं चला, ध्यान में बैठकर बहुत अच्छा लगा।"

ये भी पढ़ें- Anurag Kashayp: ब्राह्मण समुदाय के लिए 'अपमानजनक' कमेंट करने पर अनुराग कश्यप के खिलाफ FIR दर्ज

रामायण के बारे में
रामायण फिल्म नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही है, जिसे दो भागों में तैयार किया जा रहा है। फिल्म का पहला भाग साल 2026 की दीपावली पर रिलीज किया जाएगा, जबकि दूसरा भाग साल 2027 की दीपावली पर रिलीज होगा। फिल्म में अभिनेता रणबीर कपूर भगवान का और अभिनेत्री साई पल्लवी माता सीता का किरदार निभाएंगी।

बता दें कि KGF के अभिनेता यश फिल्म में रावण के किरदार के साथ-साथ फिल्म को को-प्रोड्यूस भी कर रहे हैं।

(काजल सोम)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story