Kesari 2 Box Office Collection: तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर छाई अक्षय कुमार की 'केसरी 2', जानें कितना किया कलेक्शन

Kesari 2 Box Office Collection: Akshay Kumar, R Madhavan, Ananya Panday film Kesari 2 cross 29 cror
X
'केसरी 2' के तीसरे दिन का कलेक्शन
Kesari 2 Box Office Collection: अभिनेता अक्षय कुमार और आर माधवन की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'केसरी 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। आइए जानते हैं फिल्म के अब तक का कलेक्शन।

Kesari 2 Box Office Collection: अभिनेता अक्षय कुमार और आर माधवन की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'केसरी 2' शुक्रवार 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म साल 1919 में हुई जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की अनसुनी कहानी पर आधारित है। फिल्म करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी है जिसमें अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं।

सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार 20 अप्रैल को फिल्म की रिलीज का तीसरा दिन था और फिल्म में पहले दिन के मुकाबले कमाई में वृद्धि देखने को मिली। फिल्म ने तीसरे दिन 12.25 करोड़ की शानदार कमाई की जिसके चलते फिल्म का कुल कलेक्शन 29.75 करोड़ तक पहुंच गया है।

  • पहला दिन- 7.75 करोड़
  • दूसरा दिन- 9.75 करोड़
  • तीसरा दिन- 12.25 करोड़
  • कुल नेट कलेक्शन- 29.75 करोड़

अगर केसरी 2 के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो यह 30 से 40 करोड़ तक पहुंच गया है। बता दें कि फिल्म 150 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है।

ये भी पढ़ें- BSF जवानों ने देखी इमरान हाशमी की 'ग्राउंड जीरो': 38 साल बाद कश्मीर में हुआ ऐतिहासिक प्रीमियर

'केसरी 2' के बारे में
यह फिल्म साल 2019 में आई 'केसरी' का सीक्वल है, जिसमें जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की कहानी दिखाई गई है। फिल्म की कहानी रघु पालट और पुष्पा पालट की किताब 'द केस दैट शूक द एम्पायर' पर आधारित है। फिल्म में अक्षय कुमार सी. शंकरन नायर, आर. माधवन नेविल मैककिनले और अनन्या पांडे दिलरीत गील के किरदार में नजर आ रहे हैं।

बता दें कि फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया ने किया है।

(काजल सोम)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story