दिल्ली की मॉडल एंजल को उम्रकैद की सजा: शादीशुदा मर्द से प्यार..., फिर कराया उसकी पत्नी का मर्डर; फिल्मी है कहानी

Delhi Sunita Sehrawat Murder Case: दिल्ली के रोहिणी कोर्ट ने मॉडल एंजल गुप्ता और उसके लवर मनजीत समेत 6 लोगों को हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है। जानिए हत्याकांड की पूरी कहानी...

Updated On 2025-05-12 17:56:00 IST

मॉडल एंजल गुप्ता और उसके लवर को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई

Angel Gupta Sentenced To Life Imprisonment: दिल्ली की एंजल गुप्ता को रोहिणी कोर्ट ने हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है। एंजल के अलावा कोर्ट ने उसके प्रेमी मंजीत सेहरावत और 4 अन्य आरोपियों को भी उम्रकैद की सजा सुनाई है। दरअसल, इन सभी दोषियों ने मिलकर मनजीत की पत्नी सुनीता को हत्या के वारदात को अंजाम दिया था। अवैध संबंधों के चलते एंजल गुप्ता ने सुनीता को जान से मारने की साजिश रची थी।

एक समय था जब लोग एंजल गुप्ता के दीवाने हुआ करते थे, लेकिन अब उन्हें अपनी जिंदगी तिहाड़ जेल में दीवारों के बीच बितानी होगी। बता दें कि एंजल गुप्ता ने कम बजट वाली कुछ फिल्मों में काम करने के साथ आइटम सॉन्ग भी किए हैं।

क्या है पूरा मामला?

यह मामला साल 2018 का है। एंजल गुप्ता का लवर मंजीत सेहरावत दिल्ली के द्वारका में रहता था और उसकी शादी भी हो चुकी थी। मनजीत की पत्नी सुनीता सोनीपत के एक स्कूल में टीचर थी। सुनीता हर रोज अपनी कार से जाती थी। 29 अक्टूबर 2018 के दिन सुनीता स्कूल जा रही थी। इस दौरान रास्ते में कुछ शूटर्स ने सुनीता को 3 गोली मारी और वहां से फरार हो गए। इस हमले में सुनीता की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू की, जिसमें पता चला कि शूटर्स ने प्लानिंग के तहत सुनीता की हत्या की है।

पुलिस सभी एंगल पर जांच मामले की जांच कर रही थी। हालांकि इस दौरान मनजीत पुलिस को भटकाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसके ऊपर यकीन नहीं किया। इसी बीच सुनीता के परिजनों ने पुलिस में शिकायत कर मनजीत पर हत्या का आरोप लगाया। इसके बाद पुलिस ने मनजीत से कड़े तरीके से पूछताछ की, जिसके बाद हत्या का राज सामने आया।

सुनीता की डायरी से खुला राज

जांच के दौरान पुलिस को सुनीता की डायरी मिली, जिससे सारे राज खुल गए। डायरी में सुनीता ने अपने पति मनजीत और एंजल के रिश्ते का जिक्र किया था। डायरी में सुनीता ने कई सारी बातें लिखी थी, जिससे पता चला कि मनजीत का एंजल से अफेयर है। इसी वजह से उनके रिश्ते भी खराब हो रहे थे। इसके बाद पुलिस ने मनजीत के फोन की कॉल हिस्ट्री चेक की, जिसमें पुलिस को एंजल गुप्ता के बारे में पता चला। साथ ही यह भी पता चला कि सुनीता की हत्या से पहले इन दोनों की बात हुई थी। पुलिस की जांच में सामने आया कि मनजीत और एंजल शादी की तैयारी कर रहे थे।

पुलिस ने एंजल और मनजीत दोनों से पूछताछ की, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि उन दोनों ने मिलकर सुनीता के मर्डर की साजिश की थी। इसके लिए उन्होंने राजीव उर्फ जॉनी नाम के शूटर को 10 लाख रुपए की सुपारी दी थी। इसके बाद पुलिस ने मनजीत और एंजल के अलावा शूटर को गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली पुलिस ने कुल 6 आरोपियों के खिलाफ सबूत के साथ चार्जशीट दाखिल की थी। 7 साल बाद दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने सभी को दोषी पाते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है।

कैसे हुई थी एंजल और मनजीत की मुलाकात?

बता दें कि एंजल गुप्ता पहले मुंबई में काम करती थी, लेकिन वहां पर उसे काम मिलना बंद हो गया था। इसके बाद वह दिल्ली में आ गई थी। एंजल को दिल्ली में भी काम नहीं मिल पा रहा था। इसी बीच गुरुग्राम के नाइट क्लब में मनजीत से उसकी मुलाकात हुई। पहले उनके बीच दोस्ती हुई और फिर शादी करने का ख्वाब देखने लगे। उनके प्यार के बीच में सुनीता एक बड़ी मुसीबत की तरह थी। सुनीता को मनजीत के अफेयर में बारे में पता चल गया था, जिसकी वजह से उनके बीच लड़ाई होने लगी थी। इसी वजह से एंजल और मनजीत ने मिलकर सुनीता की हत्या करवा दी। 

ये भी पढ़ें: Crime News: दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा 'हरिया गैंग' का भगोड़ा रमेश निनामा, कई मामलों में था वांटेड

Tags:    

Similar News