Crime News: दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा 'हरिया गैंग' का भगोड़ा रमेश निनामा, कई मामलों में था वांटेड

Don Ramesh Ninama arrested by Delhi Police
X

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में डॉन रमेश निनामा

Crime News: दिल्ली पुलिस के एजीएस क्राइम ब्रांच ने हरिया गैंग के डॉन रमेश निनामा को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ दिल्ली और राजस्थान में कई मामले दर्ज हैं।

Crime News: दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। एजीएस क्राइम ब्रांच की टीम ने लंबे समय से फरार चल रहे हरिया गैंग के डॉन रमेश निनामा को गिरफ्तार कर लिया है। कई राज्यों की पुलिस इस अपराधी की तलाश कर रही थी। एजीएस क्राइम ब्रांच ने रमेश को राजस्थान के सुदूर बांसवाड़ा जिले से पकड़ा है।यह आरोपी दिल्ली और राजस्थान में कई जगहों पर चोरी, सेंधमारी, एटीएम तोड़फोड़ और हथियारों के मामलों में वांटेड है।

यह हरिया गैंग का प्रमुख सदस्य है। बता दें कि हरिया गैंग का सरगना हरीश चरपोटा उर्फ हरिया है। यह गैंग ज्यादातर रात के अंधेरे में हमला करता है। फिलहाल पुलिस ने डॉन रमेश निनामा को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

अदालत ने घोषित किया था भगोड़ा

बता दें कि साल 2021 में रमेश को हथियारों के साथ पकड़ा गया था, लेकिन बाद में उसे कोर्ट से जमानत मिल गई थी। इसके बाद कई बार उसे सुनवाई के लिए बुलाया गया, लेकिन वह कोर्ट नहीं पहुंचा। लंबे समय तक रमेश के न पेश होने पर उसे कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन वह पहचान बदलकर जगह बदलता रहता था। अपराधी रमेश के खिलाफ 8 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। इसके अलावा उसके गैंग के अन्य लोगों को भी पहले पकड़ा गया है।

पुलिस ने रमेश को कैसे पकड़ा?

दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच को रमेश के गांव सेवना लौटने की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद एसीपी भगवती प्रसाद के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम बनाई गई। टीम की ओर से लगातार आरोपी का मोबाइल ट्रैक किया गया। जब टीम ने पुष्टि कर ली कि रमेश अपने गांव सेवना में है, तो टीम ने एक ऑपरेशन चलाया। इसके तहत दिल्ली पुलिस की टीम सादी वर्दी में 8 मई की सुबह बांसवाड़ा की गलियों में पहुंची। इसके बाद तेजी से कार्रवाई करते हुए टीम ने छापा मारकर रमेश और उसके साथी सुनील निनामा को दबोच लिया।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में आबकारी विभाग की छापेमारी: बिना लाइसेंस के शराब परोस रहे थे रेस्टोरेंट, 24 के खिलाफ FIR दर्ज

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story