दिल्ली में आबकारी विभाग की छापेमारी: बिना लाइसेंस के शराब परोस रहे थे रेस्टोरेंट, 24 के खिलाफ FIR दर्ज

Excise Department Raid In Delhi
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Excise Department: दिल्ली में आबकारी विभाग की ओर से 40 रेस्टोरेंट पर छापेमारी की गई। इसमें 24 रेस्टोरेंट के खिलाफ FIR दर्ज किया गया। साथ ही उनके अवैध शराब भी जब्त कर लिए गए।

Excise Department Raid: दिल्ली में बिना लाइसेंस के शराब बेचने वाले रेस्टोरेंट पर आबकारी विभाग ने छापेमारी की है। इसमें 24 रेस्टोरेंट पर बिना लाइसेंस के ग्राहकों को शराब परोसने के आरोप FIR भी दर्ज किया गया है। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से राजधानी में अवैध शराब परोसने वाले रेस्टोरेंट के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया गया।

इस दौरान विभाग की ओर से जनवरी से लेकर 30 अप्रैल तक वेस्ट दिल्ली और नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के इलाकों में 40 जगहों पर छापेमारी की। छापेमारी में जिन रेस्टोरेंट के पास शराब बेचने का लाइसेंस नहीं थी, उनके खिलाफ FIR दर्ज किया गया। बता दें कि दिल्ली में कई ऐसे रेस्टोरेंट हैं, जो बिना लाइसेंस के ही युवाओं को शराब परोसने का काम करते हैं।

इन इलाकों के रेस्टोरेंट में हुई छापेमारी

दिल्ली की आबकारी विभाग की ओर से 1 जनवरी से 30 अप्रैल तक कई इलाकों में रेस्टोरेंट पर छापेमारी की गई। इस दौरान पता चला कि पंजाबी बाग, मायापुरी, राजौरी गार्डन, वजीरपुर और रोहिणी में ऐसे रेस्टोरेंट थे, जो बिना लाइसेंस के ही शराब बेच रहे थे। इन रेस्टोरेंट के पास सिर्फ खाना परोसने का लाइसेंस था। छापेमारी के बाद विभाग ने शराब जब्त कर लिया और रेस्टोरेंट के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया। बता दें कि रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस के अवैध तरीके से शराब परोसने के चलते राजस्व को नुकसान हो रहा था। इससे पहले साल 2023 में बिना लाइसेंस वाले रेस्टोरेंट के खिलाफ 9 और साल 2024 में 5 FIR दर्ज किए गए थे।

दिल्ली में लाइसेंस वाले कुल 1,000 प्रतिष्ठान मौजूद

जानकारी के मुताबिक, वर्तमान समय में दिल्ली के अंदर कुल 1 हजार रेस्टोरेंट और दुकानें मौजूद हैं, जिनके पास शराब बेचने और परोसने का लाइसेंस है। इसके बावजूद कई ऐसे रेस्टोरेंट हैं, जो बिना आबकारी लाइसेंस के ही शराब परोसते हैं। इससे सरकार को राजस्व का नुकसान होने के अलावा लोगों की जान का भी खतरा होता है, क्योंकि अवैध शराब की गुणवत्ता पर भरोसा नहीं किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में 15 दिनों के लिए बंद रहेंगे ये रास्ते, ट्रैफिक पुलिस ने बताई वजह

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story