Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में 15 दिनों के लिए बंद रहेंगे ये रास्ते, ट्रैफिक पुलिस ने बताई वजह

Delhi Traffic Advisory
X

 दिल्ली ट्रैफिक एडवाइजरी।

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी की गई है। इसके मुताबिक, 10 मई से अगले 15 दिनों तक SDM/स्वरूप नगर ऑफिस (NH-44, नाला के पास) और विजय चौक (बुराड़ी साइड) के बीच ट्रैफिक बंद रहेगा।

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में अगले 15 दिनों तक कुछ रास्तों पर ट्रैफिक की समस्या होगी। ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। इसके मुताबिक, SDM/स्वरूप नगर ऑफिस (NH-44, नाला के पास) और विजय चौक (बुराड़ी साइड) के बीच 10 मई से अगले 15 दिनों के लिए आवाजाही बंद रहेगी। ए़डवाइजरी के मुताबिक, PWD द्वारा काठिया बाबा मार्ग पर मरम्मत का काम चल रहा है, जिसके चलते इस मार्ग पर ट्रैफिक प्रभावित रहेगा।

इससे वाहन चालकों को थोड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि यहां से वाहनों को डायवर्ट करने की व्यवस्था की गई है। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, SDM/स्वरूप नगर नाला रोड से आने वाले यात्री सीसी रोड के जरिए भलस्वा लैंडफिल (कूड़ा-खत्ता) की ओर जा सकते हैं। वहां से वे झंडा चौक होते हुए बुराड़ी चौक पहुंच सकते हैं।

इन रास्तों का करें इस्तेमाल

बुराड़ी जाने के लिए सीसी रोड के अलावा दूसरा विकल्प भी मौजूद है। इसके लिए वाहन चालक झंडा चौक से गुर्जर चौक का रास्ता ले सकते हैं, इसके बाद विजय चौक होते हुए बुराड़ी जा सकते हैं। इसी तरह, विजय चौक से आने वाले यात्री गुरुद्वारा रोड के जरिए गुर्जर चौक और फिर झंडा चौक से भलस्वा लैंडफिल होते हुए नाला तक पहुंच सकते हैं। ट्रैफिक पुलिस की ओर से वाहन चालकों को सलाह दी गई है कि सभी लोग रूट डायवर्जन को ध्यान में रखकर यात्रा करें। साथ ही वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें।

ट्रैफिक पुलिस की अपील

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से अपील की गई है कि ज्यादा से ज्यादा लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें। इससे सड़कों पर भीड़ कम होगी और ट्रैफिक सही तरीके से चलता रहेगा। साथ ही यह भी कहा गया है कि अपने वाहन को निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही पार्क करें। इसके अलावा अगर कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखाई दे, तो तुरंत उसकी सूचना पुलिस को दें।

ये भी पढ़ें: Delhi Police: दिल्ली पुलिस का ऑपरेशन फेसवॉश, विदेशी नागरिक सेल से घबराए बांग्लादेशी

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story