Live Delhi News Today 23 July 2025: दिल्ली-एनसीआर की लेटेस्ट ब्रेकिंग ख़बरें 'एक नजर' में पढ़ें
Live Delhi News Today 23 July 2025: अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और यहां होने वाली घटनाओं, वारदातों आदि के बारे में जानना चाहते हैं, तो यहां से खबरों को लाइव देख सकते हैं और यहां से संक्षेप में भी खबरें पढ़ सकते हैं।
दिल्ली की ताजा खबरें।
Delhi Live News Today 23 July 2025: दिल्ली में राजनीति, क्राइम, सरकारी योजनाओं, ट्रेन, मेट्रो आदि से जुड़ी खबरें आपको एक क्लिक में यहां मिल जाएंगी। इसके अलावा गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद जैसे शहरों की लेटेस्ट खबरें देख सकते हैं। यहां आपको हेल्थ, क्राइम, अस्पताल, सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं, पर्यटन स्थल आदि से जुड़े टॉपिक के बारे में भी आप संक्षेप में पढ़ सकते हैं। 'खबर एक नजर' का ये सिलसिला शुरू करने के लिए नीचे की तरफ से स्क्रॉल करें।d
दिल्ली में कई जगह जलभराव हुआ है, लेकिन मिंटो रोड का वीडियो सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है। खास बात है कि दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने इस वीडियो को शेयर किया तो आतिशी ने भी हमले तेज कर दिए। पढ़ें पूरी खबर
गुरुग्राम में नमो भारत ट्रेन के रूट के बीच आ रही अड़चनों को दूर किया जाएगा। इसे लेकर NCRTC ने डायवर्जन प्लान बनाया है। पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बब्बर खालसा के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। वह आतंकी पंजाब में थाने पर ग्रेनेड अटैक में वान्टेड था। पढ़ें पूरी खबर...
दिल्ली में एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी और उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। हालांकि जब महिला का फोन चेक किया गया, तो सारे राज खुल गए। पढ़ें पूरी खबर
गाजियाबाद में अवैध दूतावास चला रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी खुद को अलग-अलग देशों का राजदूत बताकर दलाली समेत कई अवैध काम करता था। पढ़ें क्या है पूरा मामला
हथिनीकुंड बैराज से 50 हजार क्यूसेक पानी को बड़ी यमुना में छोड़ दिया गया है। यमुना का जलस्तर पहले ही खतरे के निशान से कुछ ही नीचे है। ऐसे में लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। पढ़ें पूरी खबर
Delhi Pollution Issue: राष्ट्रीय हरित अधिकरण पर्यावरण कार्यकर्ता वरुण गुलाटी की याचिका पर सुनवाई कर रहा है। एनजीटी ने बीएसईएस और एमसीडी को चार सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सब्मिट करने का आदेश दिया है। पढ़ें पूरी खबर
गाजियाबाद में भारी बारिश के कारण जगह-जगह पर जलभराव और ट्रैफिक जाम ने लोगों को परेशान किया। वहीं बहुत से रिहायशी इलाकों में भी बारिश का पानी घरों तक पहुंचने लगा है। देखें तस्वीरें, पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) कॉरिडोर में जल संरक्षण के प्रयास भी किए जा रहे हैं। बारिश के पानी को संग्रहीत करने के लिए लगभग 900 जल संचयन संरचनाएं बनी हैं। ये संरचनाएं पिट्स एलिवेटेड कॉरिडोर के साथ ही स्टेशनों पर भी होंगी। इन सबमें अलग-अलग मात्रा में पानी स्टोर किया जा सकता है। डिपो में कुछ तालाब भी बनाए गए हैं।
गुरुग्राम में बांग्लादेशी नागरिकों और रोहिंग्या शरणार्थियों की पहचान के लिए 4 डिटेंशन सेंटर बनाए गए हैं। इनका डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन किया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर