19 Minute Viral Video: वीडियो वायरल न हो... हरियाणा पुलिस के अधिकारी ने सुनाई सच्ची कहानी
19 मिनट 34 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर अभी भी ट्रैंड में चल रहा है। इस बीच हरियाणा पुलिस के एक अधिकारी ने भी सिंगापुर में हनीमून मनाने गए दंपति की कहानी साझा की है। देखिये वीडियो...
हरियाणाा पुलिस अधिकारी ने 19 मिनट वायरल वीडियो पर सुनाई सच्ची कहानी।
19 मिनट 34 सेकेंड के वायरल वीडियो ने अभी भी सोशल मीडिया पर आग लगा रखी है। लोग इस वीडियो के अलग-अलग लिंक तलाश रहे हैं, वहीं तरह-तरह की अफवाहें भी फैलाई जा रही है। मसलन, लड़की ने सुसाइड कर लिया, लड़के को सरेआम पीटा गया, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया जैसी कई बातें चल रही हैं। यह कथित वीडियो इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर स्वीट जन्नत का बताया जा रहा था, लेकिन फैक्ट चेक में यह डीपफेक जनरेटेड वीडियो पाया गया।
इस वीडियो की सच्चाई सामने आने के बाद स्वीट जन्नत ने राहत की सांस ले ली, लेकिन हरियाणा पुलिस के एक अधिकारी ने लोगों को चेताया है कि मोबाइल पर प्राइवेट फोटो और वीडियो नहीं रखनी चाहिए। साथ ही, उन तरीकों के बारे में बताया है, जिससे आपकी प्राइवेसी सुरक्षित रहे। लेकिन, पहले कोलकाता की एक रेडिट यूजर के बारे में बताते हैं, जिनके वीडियो मोबाइल रिपेयर करने वाले ने वायरल किए थे।
इस महिला रेडिट यूजर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बताया कि मेरे फोन में कुछ प्राइवेट फोटो थी। फोन खराब था, इसलिए रिपेयर के लिए दे दिया। मैंने नहीं सोचा कि वो मेरी प्राइवेट फोटो को सोशल मीडिया पर लीक कर देगा। उन्होंने बताया कि मैंने कोलकाता पुलिस को शिकायत दे दी, लेकिन फैमिली नाराज हैं और माता-पिता भी बात नहीं करते। आगे लिखा कि समझ नहीं पा रही हूं कि इस सदमे से कैसे निकलना
पुलिस अधिकारी ने सिंगापुर की सुनाई कहानी
हरियाणा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक दंपति हनीमुन के लिए सिंगापुर गया था। वहां उन्होंने प्राइवेट फोटो क्लिक कर ली। उनका फोन खराब हो गया तो उन्होंने वहां के लोकल वेंडर को फोन ठीक करने के लिए दे दिया। शाम को उनकी इंडिया की फ्लाइट थी। इंडिया आने से पहले ही उनकी फोटो लीक हो गई थी। उन्होंने कहा कि जब भी फोन रियेयर को देना हो तो मैंटेनेंस मोड को ऑन कर सकते हो। इसके अलावा, गेस्ट मोड को ऑन कर सकते हो। इससे कोई भी आपके द्वारा लगाए गए पैटर्न या पासवर्ड को तोड़ नहीं सकते। अंत में सलाह दी कि फोन पर प्राइवेट वीडियो और फोटो से बचना चाहिए।
19 मिनट के वीडियो को फेक बताया
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 19 मिनट का वीडिया एआई जनरेटेड है। वीडियो और फोटो एआई है, तो जानने के लिए साइट इंजन डॉट कॉम पर आप पता लगा सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसी की ऐसी वीडियो को शेयर करने पर आईटी एक्ट 67, 67ए के तहत केस दर्ज हो सकता है। यही नहीं, आपको दो लाख रुपये तक का जुर्माना और तीन साल की सजा भी हो सकती है।
ये भी पढ़ें: स्वीट जन्नत का कूसर नहीं, वीडियो लीक हो जाए तो क्या करें, जानिये तमाम अपडेट्स