19 Minute Viral Video: स्वीट जन्नत का कसूर नहीं, वीडियो लीक हो जाए तो क्या करें? जानिये अपडेट्स

19 मिनट वायरल वीडियो निकला एआई जनरेटेड।
इन्फ्लुएंसर स्वीट जन्नत के कथित 19 मिनट के एमएमएस वीडियो ने इंस्टाग्राम, फेसबुक और टेलीग्राम से लेकर सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म्स पर तहलका मचा रखा है। कुछ लोग इसे AI से बनाया वीडियो बता रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसे लेकर सवाल उठा रहे हैं। 19 मिनट के इस वायरल वीडियो को लेकर स्वीट जन्नत ने वीडियो जारी कर बताया था कि उस वीडियो में वो नहीं हैं, जो लोग समझ रहे हैं। कुछ लोगों ने इसके लिए माफी मांगी, लेकिन कुछ सवाल उठाते रहे। अब फैक्ट चेक में सामने आ गया है कि स्वीट जन्नत झूठ नहीं बल्कि सच बोल रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से दावा किया गया है कि फैक्ट चेक्स और जन्नत के बयानों से साफ हो गया है कि जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें स्वीट जन्नत नहीं हैं। यह वीडियो एआई जनरेटेड डीपफेक बताया गया है। Oneindia की रिपोर्ट ने स्वीट जन्नत की पढ़ाई लिखाई से लेकर पर्सनल बैकग्राउंड तक विवाद की पूरी टाइमलाइन को सबके सामने रखा है। इस 19 मिनट की क्लिप को भ्रामक और डीपफेक करार दिया है। लिखा है कि इसे स्वीट जन्नत या किसी कन्फर्म्ड इन्फ्लुएंसर का असली प्राइवेट वीडियो बताना गलत है।
स्वीट जन्नत ने दिया था ये बयान
इस वीडियो के वायरल होने के बाद इन्फ्लुएंसर को अनगिनत मैसेज मिलने लगे। परेशान होकर स्वीट जन्नत ने वीडियो शूट कर बताया था कि जिस वीडियो की बात कर रहे हैं, उनमें वो नहीं हैं। उन्होंने कहा था कि सबसे पहले वीडियो को गौर से देखो और अब उसे देखो। क्या यह मुझ जैसी लगती है, कमेंट में बताओ। उन्होंने कहा कि किसी और की गीती के लिए मुझे दोष क्यों दे रहे हो, इसका कोई मतलब नहीं है। इसके बाद कई यूजर्स ने माफी मांगी है। लेकिन, यह अभी भी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो को कैसे हटवाएं
अब सवाल उठता है कि अगर कोई वीडियो वायरल हो जाए तो क्या उसे रोका जा सकता है। एक प्रतिष्ठित न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आपका कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और आप इसे रोकना चाहते हैं, तो आप ऐसा कर सकते हैं। यही नहीं, आप उस कंटेंट को गुगल सर्च रिजल्ट से भी हटवा सकते हैं। अगर किसी ने आपका वीडियो वायरल किया है, तो आपको पुलिस की मदद लेनी चाहिए। अगर खुद का वीडियो अपलोड किया और इसे वायरल से रोकने के लिए गूगल सपोर्ट से संपर्क करना होगा।
वीडियो को गूगल सर्च रिजल्ट से हटवाने के लिए गूगल सपोर्ट पर जाकर अपनी रिक्वेट करनी होगी। आपको एक फॉर्म भरना होगा, जहां आप उन खोज परिणामों के बारे में बताएंगे, जो कि आपसे संबंधित हैं और आप उन सर्चिंग में हटवाना चाहते हैं। गूगल इसकी समीक्षा करेगा और व्यक्तिगत सामग्री नीतियों का उल्लंघन पाए जाने पर हटा देगा।
कहां से हैं स्वीट जन्नत
अब बता चुके हैं कि 19 मिनट के वायरल वीडियो का स्वीट जन्नत से कोई लेना देना नहीं है। स्वीट जन्नत मूल रूप से मेघालय के साउथ वेस्ट गारो हिल्स जिले के महेंद्रगंज कस्बे की रहने वाली हैं। वे युवा इंन्फ्लुएंसर हैं। इंस्टाग्राम पर डेली लाइफ के अनुभवों के वीडियो शेयर करती हैं। इस विवाद ने भले ही उन्हें परेशान किया, लेकिन उनके फॉलोअर्स की संख्या में भी भारी बढ़ोतरी हुई है।
