Chacha Viral Video: चाचा ने हथौड़ा मारकर ठीक कर दी मालगाड़ी, लगने थे 5 घंटे, वीडियो वायरल

Ganje Chacha ka viral video
X

कानपुर के इस चाचा का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल। 

एक रेलवे क्रॉसिंग पर मालगाड़ी में अचानक से धुआं उठाने लगा। रेलवे के इंजीनियरों ने कहा कि समस्या को ठीक करने में 5 घंटे लगेंगे, लेकिन चाचा ने अपनी कला दिखाकर उन्हें गलत साबित कर दिया।

भारतीय रेलवे से जुड़े वीडियो भी आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। किसी वीडियो में ट्रेन के भीतर यात्री आपस में झगड़ा करते नजर आते हैं, वहीं कुछ वीडियो में टीटीई और यात्री के बीच कहासुनी देखने को मिलती है। यही नहीं, ट्रेन पकड़ने की जल्दबाजी में हादसे का शिकार होने वाले किसी यात्री को बचाने के ढेरों वीडियो सोशल मीडिया पर उपलब्ध हैं। लेकिन, अब जो वीडियो वायरल हो रहा है, शायद ही आपने देखा होगा। दरअसल, कानपुर के एक चाचा ने ऐसा कर दिखाया है, जिसके आगे रेलवे के इंजीनियरों का भी हैरान होना लाजमी है। दरअसल, इस चाचा ने उस समस्या को दस मिनट में दूर कर दिया है, जिसे ठीक करने में पांच घंटे का समय बताया गया था। आगे पढ़िये विस्तार से...

कानपुर के चाचा ने ठीक कर दी मालगाड़ी

यह वीडियो इंस्टाग्राम यूजर हिमांशू राजपूत ने शेयर किया है। बताया गया है कि यह वीडियो कानपुर से सामने आया है। यह वीडियो एक रेलवे क्रॉसिंग का है, जहां अचानक एक मालगाड़ी के एक डिब्बे से अचानक धुआं निकलने लगा, जिसके बाद मालगाड़ी को रोक दिया गया। लोको पायलट ने तुरंत इसकी सूचना आला अधिकारियों को दी, जिसके बाद इंजीनियरों की टीम को मौके के लिए रवाना कर दिया गया। इस दौरान रेलवे क्रॉसिंग पर वाहनों की लंबी कतारें लगने लगी।

रेलवे के इंजीनियर मौके पर पहुंचे और समस्या जानने के बाद लोगों को बताया कि इस ठीक करने में पांच घंटे का समय लग जाएगा। यह सुनते ही लोग सकते में आ गए कि अब कौन सा रूट पकड़ना पड़ेगा। लेकिन, तभी अचानक से कहानी में मोड़ आ जाता है। एक चाचा आगे आकर अचानक से कहते हैं कि अरे भैया, इसमें इतना समय नहीं लगता, मुझे 10 मिनट दे दो। पहले तो लोग उनकी बात को मजाक समझते हैं, फिर उनकी बात पर भरोसा कर मौका दिया जाता है।

इसके बाद चाचा एक हथौड़ा मंगवाते हैं और सीधे ट्रेन के उस पहिये पर मार करने लगते हैं, जहां से धुआं उठा था। इसके बाद चाचा से पूछा जाता है कि ठीक कर लोगे। इस पर चाचा फिर से दोहराते हैं कि दस मिनट में ठीक कर दूंगा। इसके बाद काम पूरा करके ट्रेन चलाने को कहते हैं। ट्रेन चलते ही लोग समझ जाते हैं कि चाचा ने वास्तव में कमाल कर दिया है। रेलवे के जो इंजीनियर इस समस्या को दूर करने के लिए 5 घंटे मांग रहे थे, इस चाचा ने चंद मिनटों में ही समस्या का निदान कर दिया।


यूजर्स कर रहे चाचा की तारीफ

इस चाचा का नाम मनोज शुक्ला बताया गया है। इस पर इंस्टाग्राम यूजर्स की विभिन्न प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। अमन ने लिखा, आपके अनुभव को सलाम। शुक्ला जी ऑन फायर। रितू ने लिखा, सबसे बड़ी बात यह है कि तुमने अंकल जी का वीडियो बनाकर मनोबल बढ़ाया और उनकी सराहना की। इसी प्रकार कई यूजर्स 'इंजीनियर चाचा' बोलकर सम्मान दे रहे हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story