Delhi Police: इंदौर से बब्बर खालसा का आतंकी गिरफ्तार, पंजाब में थाने पर फेंका था ग्रेनेड
BKI Terrorist Arrested: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बब्बर खालसा के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। वह आतंकी पंजाब में थाने पर ग्रेनेड अटैक में वान्टेड था।
गैंगस्टर राशिद केबलवाला गिरफ्तार। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
BKI Terrorist Arrested: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस के स्पेशल सेल की टीम ने मंगलवार को बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान आकाशदीप के रूप में की गई है। स्पेशल सेल के डीसीपी अमित कौशिक ने बताया कि आकाशदीप (22) अमृतसर का रहने वाला है, जिसे स्पेशल सेल और एनडीआर की टीमों ने इंदौर से गिरफ्तार किया। वह कई गंभीर अपराधों में शामिल रहा है। स्पेशल सेल ने जिस आतंकी को गिरफ्तार किया गया है, वो पंजाब में थाने पर ग्रेनेड हमले के मामले में वान्टेड था।
बता दें कि इसी साल 7 अप्रैल को पंजाब के बटाला के किला लाल सिंह थाने में ग्रेनेड हमला हुआ था। इसके अलावा उस पर हथियारों की तस्करी का भी आरोप है। वह दिल्ली में बदमाशों को अवैध हथियारों की सप्लाई करने का काम करता था। पुलिस काफी समय से इस आतंकी की तलाश में जुटे हुए थे।
आतंकी से पूछताछ कर रही पुलिस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिरफ्तारी किए गए आतंकी से पूछताछ की जा रही है। इसके जरिए उसके अन्य आतंकी संगठन के अन्य सदस्यों और के बाद उससे पूछताछ की जा रही है ताकि संगठन के अन्य सदस्यों और नेटवर्क की जानकारी हासिल की जा सके। जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तारी के समय आतंकी आकाशदीप के पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है, लेकिन वह बब्बर खालसा के एक्टिव नेटवर्क से जुड़ा बताया जा रहा है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल गहनता से जांच कर रही है।
सोमवार को भी पकड़ा गया था एक आरोपी
इससे पहले सोमवार को पंजाब के मोहाली में पुलिस ने कथित तौर पर BKI से जुड़े एक आरोपी को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया। उसकी पहचान गोबिंदगढ़ के रहने वाले गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी के रूप में हुई। पुलिस के साथ मुठभेड़ में वह घायल हो गया था। CIA की टीम ने आरोपी पर पहले से नजर बनाई हुई थी, जिसे एक गुप्ता सूचना के आधार पर पकड़ा गया। पुलिस से आमना-सामना होने पर आरोपी भागने की कोशिश की, जिसके लिए उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस पर जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी पर फायरिंग की, जिससे वह घायल हो गया।