Delhi Fire: दिल्ली के जैतपुर में सिलेंडर लीक होने से धमाका, मकान में लगी आग, देखें वीडियो

Delhi Fire Case: दिल्ली के जैतपुर में सिलेंडर लीक होने के कारण धमाका हो गया, जिसकी वजह से मकान में आग लग गई।

Updated On 2025-12-21 12:10:00 IST

दिल्ली के जैतपुर में सिलेंडर लीक से लगी भीषण आग। 

Delhi Fire Case: दिल्ली के जैतपुर इलाके में आज 21 दिसंबर रविवार को एक मकान में गैस सिलेंडर लीक होने से धमाका हो गया, जिसकी वजह से भीषण आग लग गई। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस समेत फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला दक्षिण पूर्वी दिल्ली के जैतपुर एक्सटेंशन का बताया जा रहा है। यहां एक मकान में गैस सिलेंडर लीक होने की वजह से आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में पूरा मकान जलने लगा। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। इसके बाद मामले के बारे में तुंरत फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और करीब 50 मिनट के भीतर आग पर काबू पाया गया।

फायर विभाग को आज सुबह करीब 9 बजे मामले के बारे में सूचित किया गया था। विभाग को सूचना मिली थी कि जैतपुर एक्सटेंशन पार्ट-1, झील गार्डन के पास G-ब्लॉक स्थित एक मकान में आग लग गई है। सूचना मिलते ही विभाग ने अलग अलग फायर स्टेशन से 3 गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर भेजी।

किचन में रखा सामान जला 

सब ऑफिसर राकेश भी 15 फायर कर्मियों की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पा लिया गया। टीम ने 9 बजकर 50 मिनट पर कंट्रोल रूम को सूचना देकर बताया कि आग को पूरी तरह बुझा लिया गया है। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन किचन में रखा सामान जल गया है। फिलहाल कूलिंग का काम किया जा रहा है। वहीं पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News