Delhi Weather: कोहरा, सर्द हवा, बारिश... दिल्ली के लोगों पर आज मौसम का ट्रिपल अटैक
दिल्ली में शनिवार का दिन बेहद ही ठंडा रहा। आईएमडी की मानें तो रविवार को दिल्ली के लोगों को कोहरे और सर्द हवा के साथ ही बारिश का भी अटैक झेलना पड़ सकता है।
दिल्ली के लोगों पर आज मौसम के ट्रिपल अटैक की आशंका (फाइल फोटो)
दिल्ली में शनिवार को कड़ाके की सर्दी का सामना करने के बाद रविवार की सुबह भी बेहद ठंडी रही। सड़कों के किनारे रहने वाले लोग आग सेंकते नजर आए। वहीं, रविवार की छुट्टी होने की वजह से सड़कों पर ज्यादा वाहन नहीं दिखाई दिए। मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्ली समेत देश के कई शहरों में हल्की बूंदाबांदी की भी संभावना है।
आईएमडी के मुताबिक, पश्चिम विक्षोभ एक्टिव होने से हिमाचल प्रदेश के ऊंचे पहाड़ी मैदानों पर बारिश के साथ ही बर्फबारी होने की संभावना है। वहीं, शिमला और सिरमौर के भी ऊपरी इलाकों में बारिश की संभावना है। हालांकि मैदानी इलाकों में बादलों की आवाजाही रहेगी।
आईएमडी वैज्ञानिकों ने बताया कि हिमाचल समेत समूचे उत्तर भारत में अब कड़ाके की सर्दी पड़ने वाली है। 21 दिसंबर को दिल्ली के अलावा पटना, देहरादून, मनाली, लखनऊ, चंडीगढ़, अमृतसर, जयपुर और भोपाल के साथ ही आसपास के इलाकों में भी बारिश की संभावना जताई गई है।
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज हवा की रफ्तार 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है, जो कि शीत लहर का अहसास देगी। वहीं घना कोहरा छाया रहेगा और बादल भी छाए रहेंगे। दिल्ली में अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है।
उड़ानों पर भी असर
कोहरा पड़ने की वजह से विमान और ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ रहा है। आज भी दिल्ली एयरपोर्ट पर कई उड़ानें रद्द की गई हैं, जबकि कई ट्रेनें तय समय से कई घंटे की देरी से चल रही हैं। कोहरे का असर सड़कों पर भी देखा जा रहा है। शनिवार को भी दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे पर कोहरे की वजह से वाहन रंगते नजर आए थे। हालांकि रविवार की छुट्टी होने के चलते सुबह के वक्त ट्रैफिक कम है, लेकिन शाम के वक्त लोगों को कोहरे की वजह से ट्रैफिक जाम का भी सामना करना पड़ सकता है।
खबर को अपडेट किया जाएगा।