Namo Bharat Viral Video: नमो भारत ट्रेन से कपल का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, लोको पायलट पर गिरी गाज
गाजियाबाद से मेरठ साउथ के बीच नमो भारत ट्रेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जांच के बाद लोको पायलट को सस्पेंड कर दिया गया है।
नमो भारत ट्रेन में अश्लील वीडियो वायरल होने पर बड़ा एक्शन।
नमो भारत ट्रेन में एक युवक और युवती का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दोनों स्कूल ड्रेस में नजर आ रहे हैं। खास बात है कि वीडियो वायरल करने वाले की भी पहचान हो चुकी है। आप भी आरोपी का नाम सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। दरअसल, यह वीडियो किसी और ने ही नहीं बल्कि ट्रेन के लोको पायलट ने ही बनाया था। रेल मंत्रालय ने आरोपी लोको पायलट को निलंबित कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाजियाबाद से मेरठ साउथ के बीच नमो भारत ट्रेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया गया कि 24 नवंबर 2025 को मुरादनगर से दुहाई स्टेशन के बीच यह वीडियो बनाया गया। रेल मंत्रालय ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए। जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि यह वीडियो किसी ने नहीं बल्कि स्वयं लोको पायलट ने बनाया था।
जांच से पता चला कि ट्रेन की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रतिघंटा से अधिक थी। इस दौरान लोको पायलट ने कैबिन में लगे सीसीटीवी मॉनिटर पर चल रही सीसीटीवी फुटेज से अपने मोबाइल पर वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। एक अधिकारी ने बताया कि यह कृत्य सेवा नियमों का उल्लंघन करता है और ट्रेन संचालन के दौरान गंभीर लापरवाही भी है। ऐसे में संबंधित लोको पायलट को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
आरआरटीसी ने की ये अपील
रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) प्रबंधन ने यात्रियों से सार्वजनिक परिवहन में मर्यादा और नियमों का पालन करने की अपील की है। कहा है कि किसी भी तरह की आपत्तिजनक गतिविधि नजर आए तो तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचना दें। साथ ही, सत्यापन के बिना किसी भी प्रकार के वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा न करने की सलाह दी है।