Fake Embassy: फर्जी दूतावास में फेक राजदूत..., आलीशान कोठी में पड़ी रेड, तो खुला राज

Ghaziabad Fake Embassy: गाजियाबाद में अवैध दूतावास चला रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी खुद को अलग-अलग देशों का राजदूत बताकर दलाली समेत कई अवैध काम करता था।

Updated On 2025-07-23 15:08:00 IST

गाजियाबाद में फर्जी दूतावास का भंडाफोड़।

Ghaziabad Fake Embassy: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक फर्जी दूतावास (Embassy) का भंडाफोड़ हुआ है। उत्तर प्रदेश STF की नोएडा यूनिट ने गाजियाबाद में अवैध दूतावास का भंडाफोड़ करते हुए हर्षवर्धन जैन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी जैन कविनगर में किराए का मकान लेकर अवैध आर्कटिक दूतावास चला रहा था। इस अवैध दूतावास से बड़ी मात्रा में नकद और गाड़ियां बरामद की गई हैं, जिन पर डिप्लोमेटिक नंबर प्लेट लगे हैं। आरोपी जैन खुद को वेस्ट आर्कटिका, सबोरगा, पोल्विया, लोदोनिया जैसे देशों का काउंसलर/ राजदूत बताता था। जनता को भरोसा दिलाने के लिए उसने डिप्लोमेटिक नंबर प्लेट वाली कई गाड़ियों की भी व्यवस्था की थी। ये सभी नंबर प्लेट फर्जी थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

दलाली का करता था काम

आरोपी हर्षवर्धन जैन फर्जी एंबेसडर के नाम पर दलाली का काम करता था। इसके लिए उसने अपनी कई मॉर्फ तस्वीरें बनवाई थीं, जिनमें वह प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और अन्य कई बड़े अधिकारियों के साथ दिखाई देता था। इससे वह लोगों को अपने प्रभाव में लाकर जाल में फंसा लेता था। यह लोगों को बाहर के देशों में काम दिलाने के नाम पर दलाली करता था। इसके अलावा शेल कंपनियों के माध्यम से हवाला रैकेट चला रहा था। STF के मुताबिक, आरोपी हर्षवर्धन जैन का मुख्य रूप से विदेशों में काम दिलाने के नाम पर दलाली, फर्जी दस्तावेज बनवाना और शेल कंपनियों के माध्यम से हवाला ट्रांजैक्शन करना था।

बरामद हुई ये चीजें

पुलिस की STF टीम ने फर्जी दूतावास से कई चीजें बरामद किए हैं। इनमें डिप्लोमैटिक नम्बर प्लेट लगी चार गाड़ियां, 2 जाली पैन कार्ड, अलग-अलग देशों और कंपनियों के 34 मुहर, 2 जाली प्रेस कार्ड, 44,70,000 रुपये कैश, 18 डिप्लोमेटिक नंबर प्लेट, कई देशों की करेंसी और कई कंपनियों के दस्तावेज शामिल हैं।

पहले भी रहा आपराधिक रिकॉर्ड

जांच में सामने आया कि आरोपी हर्षवर्धन के पास से साल 2011 में अवैध सैटेलाइट बरामद हुआ था। इस मामले में कविनगर थाना में शिकायत दर्ज है। इसके अलावा आरोपी जैन चंद्रास्वामी और अदनान खगोशी (इंटरनेशनल आर्म्स डीलर) के संपर्क में भी रह चुका है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News