Ghaziabad Murder: मोदीनगर में सर्राफा व्यापारी की हत्या, CCTV में कैद हुई चाकूबाजी

यूपी के गाजियाबाद में एक दुकानदार की चाकू से गोदकर दिन-दहाड़े हत्या कर दी गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जानिए  क्या पूरा मामला?

Updated On 2025-12-04 17:56:00 IST

गाजियाबाद में सर्राफ की दिन-दहाड़े हत्या

Ghaziabad Murder: गुरुवार को यूपी के गाजियाबाद में एक शख्स की दिन-दहाड़े हत्या कर दी गई। यहां गोविंदपुरी इलाके में सुूबह दुकानदार पर दुकान खोलते वक्त एक शख्स ने हमला कर दिया। उसने पीड़ित पर अनगिनत बार चाकुओं से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान गिरधारी लाल के रूप में हुई है। इसके अलावा आरोपी ने फायरिंग भी की। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां आए और उसे पकड़ लिया। लोगों ने पहले उस आरोपी की जमकर पिटाई की और फिर पुलिस को सौंप दिया।

गाजियाबाद के गोविंदपुरी के रहने वाले गिरधारी लाल गोविंदपुरी की ही मेन मार्केट में 'गिरधारी लाल एंड सन ज्वेलर्स' के नाम से दुकान चलाते हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुरुवार सुबह 9 बजे के आस-पास गिरधारी लाल अपनी दुकान खोल कर रहे थे। जैसे ही उन्होंने दुकान का शटर खोला वैसे एक युवक पैदल चलकर दुकान में आया और अचानक से चाकू से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया।

इसके बाद आरोपी ने तमंचे से फायरिंग कर की। आरोपी दूसरा फायर करने वाला ही था कि आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी ने कितनी बेरहमी से दुकानदार पर वार किए। वहीं दूसरी तरफ एक साहसी शख्स ने आरोपी को किस प्रकार से अपने काबू में कर लिया और उसे भागने का मौका ही नहीं दिया?

आरोपी को पकड़ने के बाद लोगों ने पहले तो उसकी जमकर पिटाई की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़ित दुकानदार के परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए उसे अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने वहां उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद आस-पास के लोगों और व्यापारी वर्ग में काफी डर और आक्रोश है। दुकानदारों ने न्याय के लिए अपनी दुकानों को बंद करके विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही मोदीनगर के एसीपी और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। हालांकि अब तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।

Tags:    

Similar News