Delhi NCR Weather: दिल्ली एनसीआर में ठंड का कमबैक, तापमान में लगातार गिरावट, फिर से बारिश का अलर्ट

दिल्ली एनसीआर में भले दो दिन से बारिश नहीं हुई है लेकिन तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं मौसम विभाग ने भी दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत के मैदानी भाग में बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है।

Updated On 2026-01-29 14:24:00 IST

दिल्ली एनसीआर में बारिश का येलो अलर्ट जारी

Delhi NCR Weather: दिल्ली एनसीआर में पिछले दो दिन से बारिश भले ही न हुई हो। लेकिन मौसम पूरी तरह से साफ भी नहीं हुआ है। आसमान में बादल छाए हुए हैं और मौसम फिर से करवट ले सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिमी भारत में जल्द ही तीसरा पश्चिमी विक्षोभ जारी हो सकता है। इसका असर दिल्ली एनसीआर में भी देखने को मिल सकता है , जिस वजह से एक बार फिर से दिल्ली एनसीआर में बारिश की संभावना जताई जा रही है। अगर ऐसा हुआ तो यह तीसरी बार दिल्ली एनसीआर में बेमौसम बारिश होगी।

पिछले दिनों हुई बारिश के बाद दिल्ली के एनसीआर में तापमान में काफी बदलाव देखने को मिला है। 27 जनवरी को दिल्ली एनसीआर का अधिकतम तापमान 16.9 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि 26 जनवरी को यहां तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस था। वहीं 27 जनवरी को दिल्ली एनसीआर का न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा मौसम विभाग के अनुसार, 28 जनवरी को दिल्ली एनसीआर का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री दर्ज किया गया था। पिछले हफ्ते से दिल्ली एनसीआर के तापमान और मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। साथ ही 29 जनवरी को यहां तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार, 31 जनवरी से 2 फरवरी के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा, जिसके चलते पहाड़ी इलाको में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, 31 जनवरी को दिल्ली एनसीआर उत्तर भारत के मैदानी इलाके में बादलों के गरजने, बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई जा रही है। 

Tags:    

Similar News