RJ Mahvash Video: आरजे महवश ने बच्चे से गुलाब लेकर की ऐसी गलती, 'खुदा' भी नहीं करेगा माफ; देखें वीडियो

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को इंस्टाग्राम से अनफॉलो करने के बाद आरजे महवश फिर से यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं। ज्यादातर यूजर्स उन्हें असंवेदनशील बता रहे हैं। आप भी देखिये वायरल वीडियो और जानिये पूरा मामला...

Updated On 2026-01-28 17:08:00 IST

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और आरजे महशव की फाइल फोटो। 

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को इंस्टाग्राम से अनफॉलो करने के बाद आरजे महवश दोबार से सुर्खियों में छा चुकी हैं। हर कोई सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी जानना चाहता है। इसी कड़ी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आरजे महवश भी उनके रवैये से नाराज हो सकते हैं।

अनामिका नामक यूजर ने X पर आरजे महवश का वीडियो शेयर किया है। इसमें आरजे महवश एक बच्चे से गुलाब लेती नजर आ रही है। इसके बाद जब बच्चा पैसे मांगता है तो उसे क्यूआर कोड लाने को कहती हैं। बच्चा भागता हुआ क्यूआर कोड लेने जाता है। पीछे से वह बात करती हुईं वहां से निकल जाती हैं। उनके इस रवैये से ज्यादातर यूजर्स नाराजगी जता रहे हैं।

आरजे महवश पर भड़के यूजर्स

इस वीडियो पर यूजर्स की विभिन्न प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। अंजलि शर्मा ने लिखा कि गुलाब का खेल, पैसों का झांसा और क्यूआर कोड का घोटाला। इपर जवाब देते हुए अनामिका ने लिखा, इन लोगों को कुछ कैश लेकर चलना चाहिए। उदय यादव ने लिखा ये तो बड़ी कंजूस हैं बच्चे को पैसे नहीं दिए।

आनंद ने लिखा कि जब पैसे नहीं थे तो गुलाब क्यों लिया। वहीं सुनील ठाकुर ने लिखा कि अगर वीडियो में दिखाया गया व्यवहार सच है तो यह बहुत ही गलत और दुखद है। किसी बच्चे की मेहनत और मजबूरी का मजाक बनाना या उसे नजरअंदाज करना बिल्कुल भी सही नहीं कहा जा सकता। इसी प्रकार अन्य ज्यादातर यूजर्स आरजे महवश पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

युजवेंद्र चहल और आरजे महवश का रिश्ता क्यों टूटा
आरजे महवश ने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया था। इसके बाद युजवेंद्र चहल की भी पोस्ट सामने आई थी। उन्होंने भगवत गीता से श्रीकृष्ष्ण की कही बात शेयर की। उन्होंने लिखा, 'समय की बात कभी नहीं होती, प्रायोरिटी की बात हमेशा होती है। अगर वो आपकी प्रायोरिटी है तो आप इसके लिए समय निकाल लेंगे।'

बता दें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री के तलाक के बाद से उनका नाम आरजे महवश से जोड़ा जा रहा था। वे कई मौकों पर एकसाथ देखे गए थे। अब यूजर्स उन पर निशाना बना रहे हैं कि उन्होंने सुर्खियों में आने के लिए युजवेंद्र के नाम का इस्तेमाल किया और अब किनारा कर लिया। बहरहाल, बच्चे से गुलाब लेकर कीमत न चुकाना, यूजर्स को बेहद परेशान कर रहा है।

Tags:    

Similar News