Beating Retreat Ceremony: दिल्ली में कल बीटिंग रिट्रीट के चलते ये रास्ते रहेंगे बंद, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
Delhi Beating Retreat Ceremony: दिल्ली में कल बीटिंग रिट्रीट का आयोजन होगा, जिसकी वजह से कुछ रास्ते बंद रहेंगे। यहां पढ़ें एडवाइजरी...
दिल्ली में बीटिंग रिट्रीट का आयोजन के चलते रास्ते बंद रहेंगे।
Delhi Beating Retreat Ceremony: दिल्ली में कल यानी 29 जनवरी गुरुवार को गणतंत्र दिवस के तीन दिन बाद बीटिंग रिट्रीट का आयोजन किया जाएगा, जिसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन से लेकर कई और विकल्प भी सुझाए हैं। समारोह के आयोजन के चलते कल दोपहर 2 बजे से लेकर रात साढ़े 9 बजे तक कई प्रतिबंध लागू हो जाएंगे। बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम के दौरान विजय चौक पूरी तरह बंद रहेगा।
इन रास्तों पर रहेगा प्रतिबंध
- मस्जिद गोलचक्कर और कृषि भवन गोलचक्कर के बीच रफी मार्ग।
- कृषि भवन गोलचक्कर से विजय चौक की ओर जाने वाला रायसीना रोड।
- दारा शिकोह रोड गोलचक्कर, कृष्णा मेनन मार्ग गोलचक्कर और सुनहरी मस्जिद गोलचक्कर से विजय चौक की ओर जाने वाले रास्ते।
- विजय चौक और "सी" हेक्सागन (C-Hexagon) के बीच कर्तव्य पथ।
इन वैकल्पिक रास्तों का करें इस्तेमाल
- रिंग रोड
- वंदे मातरम मार्ग
- अरबिंदो मार्ग
- मदरसा टी-पॉइंट
- सफदरजंग रोड-कमाल अतातुर्क मार्ग
- रानी झांसी रोड
- मिंटो रोड
बस चालकों के लिए जानकारी
एडवाइजरी के मुताबिक कल यानी 29 जनवरी को दोपहर 2 बजे से लेकर रात 9:30 बजे तक DTC और दूसरी शहरी बसों को उनके सामान्य रास्तों से हटाकर दूसरे रास्तों पर चलाया जाएगा। ऐसा इसलिए किया जाएगा, ताकि मेहमानों और दर्शकों की गाड़ियों को आने-जाने में किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े, वहीं इंडिया गेट के आसपास ट्रैफिक के हालात पैदा न हो।
बसों का रूट डायवर्जन क्या रहेगा ?
- जो बसें शांति पथ, विनय मार्ग और सरदार पटेल रास्ते से केंद्रीय सचिवालय और कनॉट प्लेस जाती हैं, उन्हें अब पंचशील मार्ग, साइमन बोलिवर मार्ग, वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड गोलचक्कर और शेख मुजीबुर रहमान रोड से होकर गुजरना पड़ेगा।
- केंद्रीय सचिवालय जाने वाली बसें उद्यान मार्ग पर पर खत्म हो जाएंगी और काली बाड़ी मार्ग, मंदिर मार्ग और शंकर रोड के रास्ते वापस लौटेंगी।
- कनॉट प्लेस जाने वाली बसें मंदिर मार्ग, काली बाड़ी मार्ग, GPO और बाबा खड़क सिंह मार्ग लेंगी और भगत सिंह मार्ग, पेशवा रोड और दूसरे रास्तों से वापस आएंगी।
- दक्षिण दिल्ली (तुगलक रोड) से कनॉट प्लेस/केंद्रीय सचिवालय जाने वाली बसों को अरविंदो चौक से सफदरजंग रोड और पंचशील मार्ग की ओर मोड़ दिया जाएगा।
- मंडी हाउस और फिरोजशाह रोड से बाराखंबा रोड होते हुए कनॉट प्लेस जाने वाली बसें शिवाजी स्टेडियम पर ही रुक जाएंगी।
- शाहजहां रोड से कनॉट प्लेस जाने वाली बसें अरविंदो चौक और सफदरजंग रोड होते हुए शिवाजी स्टेडियम जाएंगी।
- दक्षिण दिल्ली से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, लाल किला और कश्मीरी गेट (ISBT) जाने वाली बसें एम्स (AIIMS) से रिंग रोड लेकर धौला कुआं और रानी झांसी रोड के रास्ते जाएंगी।
- आश्रम की तरफ से पुरानी दिल्ली और कश्मीरी गेट जाने वाली बसें आश्रम चौक से रिंग रोड लेकर सराय काले खां और राजघाट के रास्ते जाएंगी।
- पुरानी दिल्ली और कश्मीरी गेट से दक्षिण/दक्षिण-पूर्व दिल्ली जाने वाली बसें दिल्ली गेट, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, राजघाट और सराय काले खां के रास्ते चलेंगी।
- विकास मार्ग से दक्षिण दिल्ली जाने वाली बसें रिंग रोड, सराय काले खां और आश्रम चौक के रास्ते जाएंगी।
- कनॉट प्लेस (कस्तूरबा गांधी मार्ग) से इंडिया गेट की ओर जाने वाली बसें मिंटो रोड, डीडीयू मार्ग और आई.पी. फ्लाईओवर होते हुए सराय काले खां जाएंगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।