Bomb Threat: दिल्ली द्वारका कोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराया परिसर, पुलिस बल तैनात
Delhi Bomb Threat: दिल्ली के द्वारका कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं।
Delhi Bomb Threat: दिल्ली के द्वारका कोर्ट को आज 28 जनवरी बुधवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मामले के बारे में पता लगने पर सुरक्षा कारणों के चलते कोर्ट परिसर को तुरंत खाली करवा लिया गया। बता दें कि पिछले साल 2025 में 16 अप्रैल को कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड और अन्य जांच एजेंसियां के साथ मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद कोर्ट परिसर की छानबीन की गई, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, द्वारका कोर्ट के अधिवक्ताओं का कहना है कि आज सुबह 11 बजे के बाद उन्हें कोर्ट परिसर में बम होने की सूचना मिली थी, यह धमकी ईमेल के माध्यम से दी गई है, जिसमें कोर्ट को बम से उड़ाने का दावा किया गया है। सूचना मिलते ही कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया और तुरंत ही परिसर को खाली करवाया गया। सूचना के बाद बम स्क्वायड और अन्य जांच एजेंसियां परिसर की जांच कर रही हैं, हालांकि अब तक किसी संदिग्ध वस्तु मिलने की सूचना नहीं है।
पहले भी मिली है धमकी
बता दें कि इसस पहले भी 18 नवंबर 2024 को दिल्ली की साकेत, रोहिणी, द्वारका और पटियाला हाउस कोर्ट को एक साथ बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, यह धमकी ईमेल के माध्यम से दी गई थी। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने व्यापक तलाशी अभियान चलाया था, लेकिन इस मामले में भी संदिग्ध वस्तु की पुष्टि नहीं हुई थी। सुरक्षा एजेंसियां फिलहाल हर एंगल से मामले की जांच कर रही हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।