Delhi Murder: दिल्ली में 22 साल के युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी की बहन के दावे से उलझी पुलिस
Delhi Murder Case: दिल्ली में युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
दिल्ली में युवक की चाकू मारकर हत्या। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Delhi Murder Case: दिल्ली के वसंत कुंज इलाके से 22 साल के युवक की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि चाकू मारकर युवक की हत्या की गई है। वहीं एक दूसरा एंगल भी इस मामले में सामने आया है, जिनसे पुलिस को उलझन में डाल दिया है। हालांकि पुलिस मामले की सच्चाई जानने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी हुई है, ताकि पूरे मामले का खुलासा किया जा सके।
क्या है पूरा मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूरा मामला वसंत कुंज के जेजे बंधु कैंप का बताया जा रहा है। मृतक की पहचान 22 साल के करण के तौर पर हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि बीती देर रात करीब 11 बजे जेजे बंधु कैंप के काली मंदिर के सामने करण किसी काम से आया था। उस दौरान वहां पर कुछ दूसरे युवक भी मौजूद थे, जिनके साथ करण का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।
आरोप है कि झगड़े के दौरान करण की गर्दन पर चाकू से हमला किया गया था, जिसकी वजह से करण गंभीर रूप से घायल हो गया। करण जैसे-तैसे करके खून से लथपथ हालत में अपनी बहन के घर तक पहुंचा, जिसके बाद परिजनों ने उसे पास के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवा दिया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आरोपी की बहन ने किया आत्मरक्षा का दावा
इस मामले में शामिल आकाश (आरोपी) की बहन ने कहा कि आकाश ने करणा पर हमला खुद को बचाने के लिए किया था। आरोपी की आकाश की बहन ने दावा करते हुए बताया कि करण कुछ लोगों के साथ मंदिर के पास आया था, जिसके बाद करण ने आकाश से सिगरेट जलाने को कहा था। लेकिन आकाश ने मना कर दिया, तो करण ने उस पर चाकू से हमला कर दिया था। आकाश ने खुद को बचाने के लिए हाथापाई की, इसी दौरान चाकू करण के गले में लग गया। आरोपी आकाश की बहन इसे आत्मरक्षा का मामला बता रही है।
CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
करण के परिजनों ने इसे हत्या बताया है, जबकि आरोपी पक्ष इसे आत्मरक्षा में किया हमला बता रहे हैं। ऐसे में पुलिस आत्मरक्षा के दावे की जांच करते हुए आसपास लगे CCTV फुटेज भी खंगाल रही है। वहीं पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, ताकि पता लग सके कि हत्या थी या आत्मरक्षा में हुई दुखद मौत।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।