Namo Bharat Train: गुरुग्राम में नमो भारत ट्रेन के रूट की अड़चनें होंगी दूर, NCRTC ने बनाया डायवर्जन प्लान
Namo Bharat Train: गुरुग्राम में नमो भारत ट्रेन के रूट के बीच आ रही अड़चनों को दूर किया जाएगा। इसे लेकर NCRTC ने डायवर्जन प्लान बनाया है।
नमो भारत ट्रेन।
Namo Bharat Train: गुरुग्राम में नमो भारत ट्रेन के रूट के बीच आ रही रुकावटों को दूर किया जाएगा। इसे लेकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने डायवर्जन प्लान बनाया है। इस कड़ी में NCRTC ने GMDA से पानी, सीवर, शोधित पानी की लाइन के अलावा बरसाती नाले की शिफ्टिंग को लेकर मंजूरी मांगी गई है। इसकी लंबाई करीब 5 किलोमीटर बताई जा रही है।
16 स्टेशन बनेंगे
NCRTC ने दिल्ली से राजस्थान के नीमराना तक नमो भारत ट्रेन के संचालन की योजना बनाई है। इस योजना पर करीब 34 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस योजना के तहत 16 स्टेशन बनाए जाएंगे, जिसमें दिल्ली में 4 स्टेशन, गुरुग्राम और रेवाड़ी में 11 स्टेशन बनाए जाएंगे। वहीं राजस्थान के नीमराना में आखिरी स्टेशन बनाया जाएगा।
शोधित पानी की लाइन शिफ्ट होगी
NCRTC का कहना है कि रूट के बीच में करीब 870 मीटर लंबी मुख्य सीवर लाइन है। जिसमें 270 मीटर सीवर लाइन नेस्ले बिल्डिंग के पास है, जबकि 600 मीटर सीवर लाइन झाड़सा गांव को लेकर राजीव चौक के बीच है। यह पाइपलाइन 1400 और 1800 MM क्षमता की है।
नमो भारत रूट के बीच शोधित पानी की 1100 मीटर लंबी लाइन है। यह लाइन सिग्नेचर टावर से लेकर झाड़सा चौक और झाड़सा से राजीव चौक के बीच है। इस पाइप लाइन की चौड़ाई 300 और 400 MM है। बरसाती नाला करीब 1300 मीटर लंबा बताया जा रहा है। यह साइबर सिटी स्टेशन और झाड़सा से लेकर राजीव चौक तक नमो भारत रूट निर्माण के बीच में आ रहा है।
नई पाइप लाइन डाली जाएगी
NCRTC की ओर से पहले नई पाइप लाइन को डाला जाएगा। इसके बाद पुरानी पाइप लाइन को उखाड़ा जाएगा। इसके लिए एस्टीमेट भी तैयार किया जा रहा है। इस परियोजना पर जब मंजूरी मिल जाएगी तो GMDA के नेतृत्व में पाइप लाइन और बरसाती नाले को शिफ्ट करने का काम किया जाएगा। बता दें कि परियोजना को लेकर पिछले महीने 13 जून को GMDA के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्यामल मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया था।