गुरुग्राम में पत्नी को मार डाला: चरित्र पर शक के चलते गला घोंटा, वारदात के बाद मासूम बच्चों को छोड़ पति फरार

आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के करीब 12 घंटे बाद अपने साले को फोन किया और झूठ बोला कि उनके बीच झगड़ा हुआ है और पत्नी को चोटें आई हैं, इसलिए उसे आकर ले जाओ।

Updated On 2026-01-31 14:35:00 IST
हरियाणा क्राइम न्यूज। 

हरियाणा के गुरुग्राम के खांडसा गांव में रहने वाले शख्स ने चरित्र पर संदेह के चलते अपनी पत्नी की बेरहमी से गला दबाकर जान ले ली। हैरान करने वाली बात यह है कि हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद अपने साले को फोन किया और गुमराह कर कहा कि उसने पत्नी के साथ मारपीट की है, वह आकर उसे संभाल ले।

वारदात के बाद महिला का भाई और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे

वारदात के बाद जब महिला का भाई और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे, तो उनके होश उड़ गए। कमरे के अंदर बेड पर 30 वर्षीय शीलू का शव पड़ा था और आरोपी पति सन्नी दयाल मौके से फरार हो चुका था। परिजनों ने तुरंत इसकी जानकारी गुरुग्राम पुलिस को दी। पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में ले लिया और आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी धरपकड़ तेज कर दी है।

8 साल का रिश्ता था, दो बच्चे भी हैं

मृतका की पहचान उत्तर प्रदेश के औरैया जिले की रहने वाली शीलू के रूप में हुई है। शीलू के भाई आलोक ने बताया कि करीब 8 साल पहले शीलू का विवाह कानपुर के रानी घाट निवासी सन्नी दयाल से हुआ था। उनके दो मासूम बच्चे भी हैं, एक 7 साल का बेटा और एक 3 साल की छोटी बेटी। पिछले 4 वर्षों से यह परिवार बेहतर भविष्य की तलाश में गुरुग्राम के खांडसा में किराए के मकान में रह रहा था। सन्नी और शीलू दोनों ही मजदूरी कर घर चलाते थे, लेकिन सन्नी अक्सर शीलू के चरित्र पर संदेह करता था, जिससे घर में रोज क्लेश होता था।

12 घंटे तक बच्चों के साथ कमरे में रहा शव

पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या 28 जनवरी की देर रात को ही कर दी गई थी। आरोपी सन्नी ने पूरी रात और अगले दिन दोपहर तक अपनी पत्नी के शव और बच्चों के साथ उसी कमरे में गुजारा। वारदात के लगभग 12 घंटे बाद यानी 29 जनवरी की दोपहर करीब 3 बजे उसने शीलू के भाई को फोन किया और कहा कि हमारे बीच झगड़ा और मारपीट हो गई है, शीलू को काफी चोटें आई हैं, तुम आकर उसे ले जाओ।

भाई जब पहुंचा तो सन्न रह गया

फोन आने के बाद परिजनों ने गुरुग्राम में ही रह रहे शीलू के दूसरे भाई कपिल को घर भेजा। जब कपिल कमरे में दाखिल हुआ, तो वहां का नजारा देख उसकी रूह कांप गई। उसकी बहन बेड पर मृत पड़ी थी और दोनों बच्चे अपनी मां के पास ही मौजूद थे, जबकि सन्नी गायब था।

पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में दे रही दबिश

सेक्टर-37 थाना प्रभारी (SHO) मंजीत सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस बल और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का और अधिक स्पष्टीकरण हो सकेगा। फिलहाल, पुलिस की कई टीमें आरोपी सन्नी की तलाश में दबिश दे रही हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ। 

Tags:    

Similar News

गुरुग्राम में पहचान छिपाकर हिंदू युवती से की शादी: आरव बनकर फंसाया, दुबई में बेचने की रची साजिश