'मेरी बेटी को पैड चाहिए, दे दो...': एयरपोर्ट पर घंटों फंसा रहा परिवार, गुस्से से झुंझलाया मजबूर पिता

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पिता एयरपोर्ट स्टाफ से अपनी बेटी के लिए पैड मांग रहा है। हालांकि उन्हें कोई सहायता नहीं मिल सकी।

Updated On 2025-12-05 14:00:00 IST

इंडिगो फ्लाइट कैंसिल होने की वीडियो वायरल।

Delhi Airport Viral Video: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो में परिचालन में परेशानी होने के कारण लगातार तीसरे दिन गुरुवार को भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई फ्लाइट्स पहले डिले रहीं और बाद में उन्हें कैंसिल कर दिया गया। इस दौरान यात्रियों का सामान भी फंस गया। कुछ को सामान काफी देरी के बाद मिला और कुछ को मिला ही नहीं। इसी बीच सोशल मीडिया पर दिल्ली एयरपोर्ट से एक वीडियो वायरल हो रही है। इसमें एक पिता एयरपोर्ट स्टाफ से अपनी बेटी के लिए सैनिटरी पैड मांग रहा होता है। पिता का ये दर्द सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हुआ। इसमें एक व्यक्ति को रोते-रोते काफी नाराज और चिल्लाते हुए देखा जा सकता है। युवक बार-बार स्टाफ से एक ही गुहार लगाते हुए कह रहा है, 'सिस्टर, मेरी बेटी को सेनेटरी पैड चाहिए…मेरी बेटी को पीरियड हुआ है…ब्लड गिर रहा है…प्लीज सेनेटरी पैड दे दीजिए' हालांकि एयरपोर्ट स्टाफ की तरफ से उसकी कोई मदद नहीं की जाती। इंडिगो स्टाफ पहले तो पिता की बात सुनने को तैयार नहीं था। हालांकि बाद में जब बात सुन ली, तो उन्होंने सीधे कह दिया कि 'सॉरी सर हम ऐसा नहीं कर सकते।' इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

शुक्रवार को भी 600 से ज्यादा फ्लाइट्स प्रभावित

बता दें कि शुक्रवार को लगातार चौथे दिन भी सैकड़ों फ्लाइट्स रद्द हो गईं। जानकारी के अनुसार, दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली इंडिगो की सभी फ्लाइट्स को शाम 4 बजे तक के लिए रद्द कर दिया गया है। वहीं देश भर में 600 से ज्यादा फ्लाइट्स प्रभावित हैं। इसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें एयरपोर्ट पर घंटों फ्लाइट का इंतजार करने के बाद फ्लाइट कैंसिल का नोटिफिकेशन मिल रहा है। इस वजह से लोगों में आक्रोश है। एयरपोर्ट पर कुछ यात्रियों ने प्रदर्शन भी किया।

Tags:    

Similar News