Health Quest #1: महिलाओं की सेहत से जुड़े प्रेग्नेंसी, पीरियड्स और यूरिन के सवालों पर डॉ. अमिता की राय
डॉ. अमिता सक्सेना ने महिलाओं की आम स्वास्थ्य समस्याओं जैसे प्रेग्नेंसी में वॉमिटिंग, पीरियड्स पेन और यूरिन दर्द पर दिए आसान व जरूरी समाधान।
महिलाओं की हेल्थ से जुड़े 4 जरूरी सवालों पर एक्सपर्ट की सलाह
Women Health quest: इस हेल्थ क्वेस्ट कॉलम में सीनियर गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. अमिता सक्सेना ने महिलाओं द्वारा पूछे गए 4 बेहद अहम स्वास्थ्य सवालों के जवाब दिए हैं। इनमें शामिल हैं – प्रेग्नेंसी के दौरान वॉमिटिंग, पीरियड्स में पेट दर्द, पीरियड्स मिस होना और यूरिन पास करते समय दर्द की समस्याएं। डॉ. अमिता ने स्पष्ट किया कि किस स्थिति में घबराने की जरूरत नहीं है और कब डॉक्टर से मिलना जरूरी है। यह जानकारी महिलाओं के लिए न केवल जागरूकता बढ़ाने वाली है, बल्कि घर बैठे छोटी-मोटी समस्याओं के शुरुआती समाधान भी बताती है।
मेरी उम्र 28 वर्ष है। मेरी प्रेग्नेंसी को 4 महीने हो गए है। मुझे वोमिटिंग काफी हो रही है। कृपया इसका कोई उपचार बताएं?
-दीपाली, भोपाल
प्रेग्नेंसी के दौरान कुछ महिलाओं को इस तरह की समस्या होती है, आप घबराएं नहीं। बल्कि इसके लिए आपको अपनी गाइनेकोलॉजिस्ट से संपर्क करना चाहिए। वह कुछ दवा देंगी, जिसे खाने के बाद लेना होता है। इससे वॉमिट नहीं होगी, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि बगैर डॉक्टर की सलाह के दवा बिल्कुल ना लें।
मेरी उम्र 38 वर्ष है। मुझे पीरियड्स के दौरान पेट के निचले भाग में दर्द होता है। यह समस्या 3 महीने से हो रही है। प्लीज इस प्रॉब्लम का कोई उपचार बताएं?
-ज्योति, दुर्ग
पीरियड्स के दौरान कई महिलाओं को दर्द होता है, यह बात अलग है कि कुछ को ज्यादा और कुछ को कम होता है। अगर दर्द असहनीय हो रहा है तो आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। वो कुछ जांच करा कर पता लगा लेंगी कि इसका क्या कारण है? अगर ऐसा है, वो दर्द की कुछ दवा दे सकती हैं, जिससे आराम मिल जाएगा।
मेरी उम्र 29 वर्ष है। मुझे पिछले 2 महीने से पीरियड्स नहीं आए है। मैंने प्रेग्नेंसी किट से चेक भी किया, मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं। ऐसे में मुझे क्या करना चाहिए कृपया बताएं?
-ममता, दंतेवाड़ा
2 महीने पीरियड्स आगे पीछे होना चिंता की बात नहीं है। क्योंकि कभी 2 महीने में एक बार तो कभी 1 महीने में 2 बार पीरियड्स आ सकते हैं, अगर यह समस्या आगे भी रहती है तो जरूर आपको डॉक्टर से संपर्क कर लेना चाहिए। अन्यथा घबराने की कोई बात नहीं है।
मेरी उम्र 35 वर्ष है। मुझे यूरिन पास करते समय वेजाइना में दर्द होता है। प्लीज इस प्रॉब्लम का कोई उपचार बताएं?
-प्रियंका, हिसार
आपकी समस्या सुनकर ऐसा लग रहा है कि आपको इंफेक्शन हुआ है। कई बार यूरिन अस्वच्छ जगह पास करने से यह समस्या आ जाती है। आपको एंटीबायोटिक लेनी होगी। इसके लिए गायनेकोलॉजिस्ट से संपर्क करना चाहिए। साथ ही इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि यूरिन साफ-सुथरी जगह ही पास करें।
हेल्थ क्वेस्ट विद डॉ. अमिता सक्सेना
( "डॉ. अमिता से पूछिए: महिलाओं की हेल्थ क्वेस्ट")
आपका भी कोई सवाल है? हमें लिखें - WhatsApp करें: 89629 61122