Fennel Seeds Benefits: लंच-डिनर के बाद खाएं 1 चम्मच सौंफ, 5 फायदे कर देंगे आपको हैरान
Fennel Seeds Benefits: सौंफ गुणों से भरपूर मसाला है जिसका कई तरह से उपयोग होता है। खाने के बाद इसका सेवन शरीर को हेल्दी रखने में मददगार होता है।
सौंफ खाने के 5 बड़े फायदे।
Fennel Seeds Benefits: सौंफ हर किचन में मौजूद एक आम मसाला है, लेकिन इसके फायदे किसी आयुर्वेदिक दवा से कम नहीं माने जाते। खासकर लंच और डिनर के बाद सिर्फ एक चम्मच सौंफ खाने की आदत से पाचन से लेकर सांसों की खुशबू तक शरीर के कई अहम हिस्सों को सीधा फायदा मिलता है।
सौंफ में मौजूद फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन ए, सी और आयरन जैसे पोषक तत्व शरीर को हल्का, एक्टिव और डाइजेशन फ्रेंडली बनाए रखते हैं। यह सिर्फ पेट को शांत नहीं करती, बल्कि खाना जल्दी पचाकर ब्लोटिंग, गैस और एसिडिटी जैसी समस्याओं को कम करने में भी मदद करती है।
सौंफ खाने के 5 बड़े फायदे
पाचन को बनाती है तेज और मजबूत: सौंफ खाने के बाद पेट में बनने वाली गैस को कम करती है और भोजन के टूटने की प्रक्रिया को तेज करती है। इसमें मौजूद वाष्पशील तेल पेट की मांसपेशियों को रिलैक्स करके अपच, गैस और भारीपन से राहत दिलाते हैं।
मेटाबॉलिज्म बढ़ाती है: अगर आपका मेटाबॉलिज्म कमजोर है, तो सौंफ का रोज़ाना सेवन इसे बेहतर बनाने में मदद करता है। इससे शरीर कैलोरी को तेजी से बर्न करता है, जो वेट मैनेजमेंट में भी सहायता करता है।
ब्लोटिंग और एसिडिटी से देती है राहत: खाना खाने के बाद पेट फूलना, सीने में जलन या भारीपन महसूस होना ये समस्याएं बहुत कॉमन हैं। सौंफ के एंटी-एसिड गुण पेट की जलन को शांत करते हैं और डाइजेस्टिव ट्रैक्ट को आराम देते हैं।
सांसों की बदबू दूर करती है: सौंफ को नेचुरल माउथ फ्रेशनर माना जाता है। इसके दानों को चबाने से मुंह में खुशबू फैलती है और बैक्टीरिया कम होते हैं, जिससे सांसों की बदबू दूर हो जाती है। इसी कारण यह खाने के बाद सबसे ज्यादा उपयोग की जाती है।
इम्यूनिटी और ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाती है: सौंफ में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट शरीर में सूजन को कम करते हैं। साथ ही यह आयरन और मिनरल्स का अच्छा स्रोत है, जिससे खून का प्रवाह बेहतर होता है और इम्यूनिटी मजबूत रहती है।
(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ/डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।