Gold Silver Cleaning Tips: सोने-चांदी की चमक पड़ गई है फीकी? इन घरेलू तरीकों से दोबारा चमकाएं
Gold Silver Cleaning Tips: सोने और चांदी की रखे-रखे चमक कई बार फीकी पड़ने लगती है। ऐसे में कुछ घरेलू तरीकों से इन्हें घर पर ही चमकाया जा सकता है।
Gold Silver Cleaning Tips: सोने और चांदी के गहने हर घर की शान होते हैं, लेकिन समय के साथ उनकी चमक फीकी पड़ने लगती है। पसीना, धूल, नमी और रोज़ाना इस्तेमाल की वजह से गहनों पर मैल जम जाता है, जिससे वे पुराने और बेजान दिखने लगते हैं। अक्सर लोग गहनों की सफाई के लिए सुनार के पास जाने की सोचते हैं, लेकिन इस काम को घर पर भी आसानी से किया जा सकता है।
कुछ बेहद आसान ट्रिक्स कम वक्त में ही सोने-चांदी की पुरानी चमक को लौटा सकते हैं। बस ध्यान रखें कि सफाई के दौरान ज्यादा रगड़ न लगाएं और मुलायम कपड़े का ही इस्तेमाल करें। आइए जानते हैं ऐसे ही असरदार और सुरक्षित घरेलू उपाय।
घर में सोने-चांदी के गहने कैसे चमकाएं?
बेकिंग सोडा और पानी से करें सफाई: चांदी के गहनों के लिए बेकिंग सोडा बेहद कारगर होता है। थोड़ा-सा बेकिंग सोडा पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे मुलायम कपड़े या ब्रश की मदद से गहनों पर हल्के हाथ से रगड़ें और फिर साफ पानी से धो लें। गहनों में तुरंत चमक आ जाएगी।
नींबू और नमक का कमाल: नींबू में मौजूद नेचुरल एसिड मैल को हटाने में मदद करता है। एक कटोरी में नींबू का रस और थोड़ा नमक मिलाएं। चांदी के गहनों को कुछ मिनट इसमें डुबोकर रखें, फिर साफ पानी से धोकर सुखा लें। यह तरीका चांदी की काली परत हटाने में खास असरदार है।
टूथपेस्ट से लौटेगी चमक: सादा सफेद टूथपेस्ट सोने और चांदी दोनों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। थोड़ी-सी टूथपेस्ट को ब्रश या कपड़े पर लगाकर गहनों को हल्के हाथ से साफ करें। इसके बाद पानी से धोकर सूखे कपड़े से पोंछ लें। गहने नए जैसे चमकने लगेंगे।
गरम पानी और डिश वॉश लिक्विड: अगर गहनों पर ज्यादा गंदगी जमी हो, तो यह तरीका अपनाएं। एक कटोरी गरम पानी में कुछ बूंदें डिश वॉश लिक्विड की डालें और गहनों को 10-15 मिनट भिगो दें। बाद में मुलायम ब्रश से साफ करें और पानी से धो लें।
एल्युमिनियम फॉयल और नमक का तरीका: यह तरीका खासतौर पर चांदी के गहनों के लिए कारगर है। एक बर्तन में एल्युमिनियम फॉयल बिछाएं, उसमें गरम पानी, नमक और बेकिंग सोडा डालें। चांदी के गहने इसमें डालें। कुछ ही मिनट में काली परत हट जाएगी और चमक वापस आ जाएगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।