UP Police Bharti: कब होगा यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का Exam? सामने आया बड़ा अपडेट

UP Police Constable Exam Date 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए 50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है और अब इन उम्मीदवारों को परीक्षा की डेट जारी होने का इंतजार है।

Updated On 2024-02-29 12:05:00 IST
यूपी पुलिस भर्ती के लिए जारी हुए Exam Dates

UP Police Constable Exam Date 2024: यूपी पुलिस भर्ती के लिए 50 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है और अब इन उम्मीदवारों को परीक्षा की डेट जारी होने का इंतजार है। अभी तक कहा जा रहा है कि फरवरी में भर्ती परीक्षा कराने की योजना है, लेकिन आधिकारिक तौर पर इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं है। 

बोर्ड कर रहा तैयारी
बात दें कि 16 जनवरी तक इस भर्ती पर आवेदन कराए गए थे। आपको बता दें कि इतनी बड़ी संख्या में उम्मीदवारों को देखते हुए कहा जा रहा है कि परीक्षा की तैयारी करने में समय लग रहा हैं। केंद्रों की संख्या और केंद्रों के निर्धारण को लेकर तैयारियां पहले ही की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें:  UP Police Constable Bharti: पुलिस कांस्टेबल के लिए 50 लाख आवेदन; भर्ती सिर्फ 60 हजार, 15 लाख महिलाओं ने भी भरे फॉर्म

18 फरवरी को प्रस्तावित है परीक्षा
यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा 18 फरवरी 2024 को तय की गई है। इसके लिए बोर्ड ने तैयारियां शुरू कर दी है। सभी जिलों के जिलाधिकारियों से मीटिंग कर सेंटर तय किए जा रहे है।

जल्द तय होगी परीक्षा तिथि
अब जल्द ही बोर्ड सिपाही भर्ती के लिए एग्जाम की तिथि की भी घोषणा कर सकता है। इसके साथ ही एडमिट कार्ड कब आएंगे, इसकी भी जानकारी जल्द जारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें: UP Police Exam Date: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की तारीख जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल

दो-तीन से पाली में परीक्षा संभव
बोर्ड ने भर्ती में करीब 32 लाख आवेदन की संभावना जताई थी। इसके लिए पूरे प्रदेश में 18 फरवरी को प्रस्तावित लिखित परीक्षा के लिए 6,500 से ज्यादा सेंटर बनाने की तैयारी की गई थी। लेकिन अब बोर्ड की तारफ से दो से तीन पालियों में परीक्षा का आयोजन करने की योजना बनाई जा रही है।

फर्जी वेबसाइट पर न करें भरोसा
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती से संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें। इसी के साथ परीक्षा की तारीखों को लेकर किसी भी फर्जी साइट पर भरोसा न करें।

Tags:    

Similar News