SSC GD Constable 2026: फॉर्म करेक्शन विंडो कल होगी बंद, 23 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा

SSC GD Constable 2026: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2026 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बड़ी राहत दी गई है।

Updated On 2026-01-12 09:43:00 IST

SSC GD Constable 2026

SSC GD Constable 2026: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2026 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बड़ी राहत दी गई है। आयोग ने आवेदन फॉर्म में सुधार (Correction Window) खोल दी है। जिन अभ्यर्थियों से फॉर्म भरते समय कोई गलती हो गई थी, वे अब उसमें संशोधन कर सकते हैं।

SSC GD Constable 2026 की करेक्शन विंडो 13 जनवरी 2026 तक खुली रहेगी। उम्मीदवार ssc.gov.in पर जाकर अपनी लॉगिन डिटेल दर्ज कर फॉर्म में जरूरी सुधार कर सकते हैं।

SSC GD Constable फॉर्म में ऐसे करें सुधार

फॉर्म में करेक्शन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं—

  • सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं
  • होम पेज पर लॉगिन सेक्शन में अपनी डिटेल दर्ज करें
  • आवेदन फॉर्म खोलकर जिस फील्ड में गलती है, उसे सही करें
  • निर्धारित करेक्शन शुल्क ऑनलाइन जमा करें
  • फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रखें
  • ध्यान रखें, बिना शुल्क जमा किए सुधार प्रक्रिया पूरी नहीं होगी।

23 फरवरी से शुरू होगी SSC GD Constable परीक्षा

एसएससी ने जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा 2026 की तारीख पहले ही घोषित कर दी है। नोटिफिकेशन के अनुसार, परीक्षा की शुरुआत 23 फरवरी 2026 से की जाएगी। City Intimation Slip परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी होगी। Admit Card परीक्षा तिथि से 3–4 दिन पहले डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेगा उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।

कुल 25,487 पदों पर होगी भर्ती

SSC GD Constable भर्ती 2026 के तहत कुल 25,487 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। बलों के अनुसार पदों का विवरण इस प्रकार है-

  1. CISF: 14,595 पद
  2. CRPF: 5,490 पद
  3. BSF: 616 पद
  4. SSB: 1,764 पद
  5. ITBP: 1,293 पद
  6. AR: 1,706 पद
  7. SSF: 23 पद

भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News